एयरटेल के Family प्लान को टक्कर देने वोडाफोन लाया RED Together स्कीम
अब एयरटेल की ही तरह वोडाफोन भी एक ऐसा प्लान लाया है जिसमें पोस्टपेड यूजर्स ग्रुप बनाकर कई बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन इंडिया ने भारती एयरटेल के फैमिली प्लान की टक्कर में RED Together पोस्टपेड प्लान पेश किया है। इसके तहत एक ही बिल में पूरे ग्रुप के लिए भुगतान किया जा सकता है। इससे पहले एयरटेल ने भी Family प्लान पेश किया था। जानें इन दोनों प्लान्स के बारे में:
जानें वोडोफोन की नए प्लान के बारे में:
इसके तहत यूजर्स द्वारा बनाए जाने वाले ग्रुप को फायदा मिलेगा। इससे प्रति महीने रेंटल की कीमत में 20 फीसद तक बचत होगी। साथ ही 20 जीबी डाटा भी अतिरिक्त दिया जाएगा। यूजर्स इस सुविधा का इस्तेमाल रेड बेसिक प्लान से कर सकते हैं जिसकी कीमत 399 रुपये है। इस प्लान के तहत यूजर्स कोलोकल/एसटीडी कॉल्स, फ्री इनकमिंग नेशनल रोमिंग और 10 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में पोस्टपेड यूजर्स अपनी फैमिली या दोस्तों को एक ग्रुप बना सकते हैं।
एयरटेल ने पहले पेश किया था Airtel Family प्लान:
एयरटेल ने यह प्लान इस वर्ष जुलाई में पेश किया था। इसके तहत पोस्टपेड यूजर्स 5 मेंबर्स तक का एक ग्रुप बना सकते हैं और प्लान्स के बेनिफिट्स को शेयर कर सकते हैं। इन बेनिफिट्स में कम रेंटल, डाटा शेयरिंग आदि शामिल हैं। इस प्लान को केवल फैमिली मेंबर्स के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि वोडाफोन Red Together plan को परिवार के साथ-साथ दोस्तों के साथ भी शेयर किया जा सकता है।
एयरटेल और वोडाफोन ने पेश किया था डाटा रोलओवर फीचर:
इस फीचर के तहत एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स का पिछले महीने का बचा हुआ डाटा अगले महीने कैरी फॉरवर्ड कर दिया जाएगा। यूजर्स 500 जीबी तक डाटा कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे। वहीं, वोडाफोन ने भी इस सर्विस को पेश किया था जिसके तहत पोस्टपेड यूजर्स 200 जीबी तक बचा हुआ डाटा अगले महीने कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।