Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल के Family प्लान को टक्कर देने वोडाफोन लाया RED Together स्कीम

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Dec 2017 12:30 PM (IST)

    अब एयरटेल की ही तरह वोडाफोन भी एक ऐसा प्लान लाया है जिसमें पोस्टपेड यूजर्स ग्रुप बनाकर कई बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं

    एयरटेल के Family प्लान को टक्कर देने वोडाफोन लाया RED Together स्कीम

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन इंडिया ने भारती एयरटेल के फैमिली प्लान की टक्कर में RED Together पोस्टपेड प्लान पेश किया है। इसके तहत एक ही बिल में पूरे ग्रुप के लिए भुगतान किया जा सकता है। इससे पहले एयरटेल ने भी Family प्लान पेश किया था। जानें इन दोनों प्लान्स के बारे में:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें वोडोफोन की नए प्लान के बारे में:

    इसके तहत यूजर्स द्वारा बनाए जाने वाले ग्रुप को फायदा मिलेगा। इससे प्रति महीने रेंटल की कीमत में 20 फीसद तक बचत होगी। साथ ही 20 जीबी डाटा भी अतिरिक्त दिया जाएगा। यूजर्स इस सुविधा का इस्तेमाल रेड बेसिक प्लान से कर सकते हैं जिसकी कीमत 399 रुपये है। इस प्लान के तहत यूजर्स कोलोकल/एसटीडी कॉल्स, फ्री इनकमिंग नेशनल रोमिंग और 10 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में पोस्टपेड यूजर्स अपनी फैमिली या दोस्तों को एक ग्रुप बना सकते हैं। 

    एयरटेल ने पहले पेश किया था Airtel Family प्लान:

    एयरटेल ने यह प्लान इस वर्ष जुलाई में पेश किया था। इसके तहत पोस्टपेड यूजर्स 5 मेंबर्स तक का एक ग्रुप बना सकते हैं और प्लान्स के बेनिफिट्स को शेयर कर सकते हैं। इन बेनिफिट्स में कम रेंटल, डाटा शेयरिंग आदि शामिल हैं। इस प्लान को केवल फैमिली मेंबर्स के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि वोडाफोन Red Together plan को परिवार के साथ-साथ दोस्तों के साथ भी शेयर किया जा सकता है।

    एयरटेल और वोडाफोन ने पेश किया था डाटा रोलओवर फीचर:

    इस फीचर के तहत एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स का पिछले महीने का बचा हुआ डाटा अगले महीने कैरी फॉरवर्ड कर दिया जाएगा। यूजर्स 500 जीबी तक डाटा कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे। वहीं, वोडाफोन ने भी इस सर्विस को पेश किया था जिसके तहत पोस्टपेड यूजर्स 200 जीबी तक बचा हुआ डाटा अगले महीने कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें:

    दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध इन स्मार्टफोन्स की कीमत है 35000 रुपये से कम

    वोडाफोन इन 4जी स्मार्टफोन्स पर दे रहा 2200 रुपये का कैशबैक ऑफर

    आइडिया दे रहा 1 जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना