Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo और Samsung स्मार्टफोन बाजार में जल्द लॉन्च करेंगे ये दो हैंडसेट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 27 Oct 2017 02:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही दो नए हैंडसेट पेश किए जा सकते हैं। इन्हें बेंचमार्किंग साइट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है

    Oppo और Samsung स्मार्टफोन बाजार में जल्द लॉन्च करेंगे ये दो हैंडसेट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो 2 नवंबर को R11s हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले ही इस फोन के कुछ फीचर्स लीक हो चुके हैं। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (चीन) पर लिस्ट कर दिया गया है। वहीं, खबरों की मानें तो दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग Galaxy A7 (2018) पर काम कर रही है। इसे बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है।

    Oppo R11s
    :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोन का साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। कंपनी ने इसके प्रोडक्ट पेज को लाइव कर दिया है। इस फोन को रेड कलर के साथ शैंपेन और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है। फोन के रियर पैनल पर दो सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारें में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। खबरों की मानें तो इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है।

    Samsung Galaxy A7 (2018):

    इस फोन में एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर दिए जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे गीकबेंच पर मॉडल नंबर (SM-A730F) के साथ लिस्ट किया गया है। इसके मुताबिक फोन में 6 जीबी रैम दिए जाने की खबर है। वहीं, सिंगल कोर में इसे 1478 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4170 स्कोर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन दी जा सकती है। Galaxy A7 (2018) में बिकस्बी बटन भी इंटीग्रेटेड होगा। फोन को पावर देने के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) में पिछले सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) की तुलना में बेहतर बैटरी लाइफ दी जाने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करना आपके बच्चे के लिए हो सकता खतरनाक, जानें कैसे

    Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के साथ मात्र 1 रुपये में मिलेगा 12000 रुपये का हेडसेट

    भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार