Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के साथ मात्र 1 रुपये में मिलेगा 12000 रुपये का हेडसेट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 27 Oct 2017 12:04 PM (IST)

    गूगल पिक्सल 2 और एक्सएल 2 हैंडसेट को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं

    Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के साथ मात्र 1 रुपये में मिलेगा 12000 रुपये का हेडसेट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिका की कंपनी गूगल ने कुछ ही समय पहले Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL स्मार्टफोन पेश किए थे। इन दोनों फोन्स की प्री-बुकिंग गुरवार से शुरू हो चुकी है। इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन के साथ कई ऑफर दिए जा रहे हैं। साथ ही 12,000 रुपये का हेडसेट 1 रुपये में खरीदने का मौका भी मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें क्या है ऑफर?

    Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 11,990 रुपये का Sennheiser हैडसेट सिर्फ 1 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही 25,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। अगर ग्राहक एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। वहीं, अगर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 8,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

    Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL की कीमत:

    Google Pixel 2 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 61,000 रुपये है। Google Pixel 2 XL के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 82,000 रुपये है। Google Pixel 2 को किंडा ब्लू, जस्ट ब्लैक और क्लियरली व्हाइट कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Google Pixel 2 XL जस्ट ब्लैक और क्लियरली व्हाइट कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

    iPhone X की शुरू हुई प्री-बुकिंग:

    एप्पल के एनिवर्सिरी एडिशन iPhone X की प्री-बुकिंग भारत समेत 55 देशों में आज से शुरू हो रही है। यह फोन अगले शुक्रवार यानी 3 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इस फोन को प्री-ऑर्डर करने के लिए यूजर्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया या फ्लिपकार्ट पर जाना होगा।

    भारत में iPhone X प्री-ऑर्डर का समय और कीमत:

    अमेजन इंडिया या फ्लिपकार्ट पर iPhone X की प्री-बुकिंग दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरु की जाएगी। साथ ही यूजर्स एप्पल स्टोर पर जाकर भी इस फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। भारत में iPhone X के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 89,000 रुपये होगी। वहीं, 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,02,000 रुपये है। इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही एप्पल के लैदर और सिलिकॉन केस की कीमत 3,500 रुपये से शुरू है। iPhone X लैदर फोलियो की कीमत 8,600 रुपये और लाइटनिंग डॉक की कीमत 4,700 रुपये है।

    यह भी पढ़ें:

    आधार से मोबाइल नंबर लिंक करना होगा आसान, जानिए

    यह कंपनी दे रही 56 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन

    गूगल ने पेश किया Android 8.1 OREO का डेवलपर प्रीव्यू, जानें खासियतें