फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए आया मोटोरोला मोटो एक्स (जेन 2)
मोटोरोला ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन मोटो एक्स के सेकेंड जेनरेशन यानि जेन 2 को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उतार दिया है। इस स्मार्टफोन को मोटोरोला के अन्य दो डिवाइस के साथ 2 हफ्ते पहले ही लांच किया गया था। कंपनी द्वारा मोटो एक्स (जेन2) को 31,

नई दिल्ली। मोटोरोला ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन मोटो एक्स के सेकेंड जेनरेशन यानि जेन 2 को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उतार दिया है। इस स्मार्टफोन को मोटोरोला के अन्य दो डिवाइस के साथ 2 हफ्ते पहले ही लांच किया गया था।
कंपनी द्वारा मोटो एक्स (जेन2) को 31, 999 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर उतारा गया है। यह कीमत कंपनी के इससे पहले आए मोटो एक्स से 10,000 रुपये महंगी है।
मोटो एक्स (जेन2) की विशेषताओं की बात करें तो स्मार्टफोन 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 1080पी रेजोल्यूशन व कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के सुरक्षा से लैस है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 2.5 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम व एंड्रायड 4.4 है जिसे जल्द ही एंड्रायड एल में अपडेट करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
कंपनी द्वारा स्मार्टफोन को पानी रहित व वॉइस कमांड की तकनीक दी गई है। मोटो एक्स (जेन2) में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा व 2300 एमएएच की बैटरी डाली गई है है जो आपको घंटों तक के पॉवर बैकअप का भरोसा देती है।
इसके आथ ही स्मार्टफोन का डिस्प्ले देखने में काफी आकर्षक लगता है जिसका सारा श्रेय इसे बनाने के लिए इस्तेमाल की गई एमोल्ड तकनीक को जाता है।
पढ़ें: मोटोरोला के मोटो एक्स, मोटो जी व स्मार्टवाच के फीचर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।