Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटोरोला के मोटो एक्स, मोटो जी व स्मार्टवॉच से उठा पर्दा, जानिए फीचर्स

    By Edited By:
    Updated: Fri, 05 Sep 2014 09:25 PM (IST)

    आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मोटोरोला ने अपने कुछ खास डिवाइस से पर्दा उठा दिया है। पहले से ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि मोटोरोला जल्द ही अपने कुछ प्रोडक्ट्स लांच करेगा। मोटरोला द्वारा लांच किए गए डिवाइस हैं - मोटो 360 स्मार्टवॉच, नया मोटो एक्स व नया मोटो जी स्मार्टफोन। मोटो 360 स्मार्टवॉच इस समय मार्केट

    Hero Image

    नई दिल्ली। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मोटोरोला ने अपने कुछ खास डिवाइस से पर्दा उठा दिया है। पहले से ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि मोटोरोला जल्द ही अपने कुछ प्रोडक्ट्स लांच करेगा। मोटरोला द्वारा लांच किए गए डिवाइस हैं - मोटो 360 स्मार्टवॉच, नया मोटो एक्स व नया मोटो जी स्मार्टफोन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटो 360 स्मार्टवॉच

    इस समय मार्केट में अलग-अलग ब्रैंड की अनगिनत स्मार्टवॉच मौजूद हैं लेकिन मोटोरोला की स्मार्टवॉच 360 को लेकर ग्राहकों में जो उत्साह था वो इससे पहले देखने को नहीं मिला। इस खास वॉच में 1.56 इंच बैकलिट एलसीडी डिस्प्ले, 320X290पी रेजोल्यूशन, 320 एमएएच बैटरी, टैक्सास इंस्ट्रूमेंट्स ओएमएपी3 प्रोसेसर, 512एमबी रैम व 4जीबी इंटरनल मेमोरी है।

    इस स्मार्टवॉच के साथ आपको लाइट या डार्क स्टेनलैस स्टील केस मिलेगा। स्मार्टवॉच का बैंड चमड़े का बना हुआ है। यह अन्य स्मार्टबैंड से अलग है क्योंकि इसमें एक पैडोमीटर, हार्ट रेट मॉनिटर व हार्ट ऐक्टिविटी ऐप्लीकेशन जैसी विशेषताएं हैं। इस स्मार्टवॉच के साथ आपको डुअल माइक्रोफोन भी मिलेगा।

    यह स्मार्टवॉच उन सभी डिवाइस पर चल जाएगी जिसमें एंड्रायड का 4.3 वर्जन या इससे उच्च वर्जन, ब्लूटूथ 4.0 और वॉइस कमांड लेने का फीचर मौजूद है। यह डिवाइस वायरलेस तरीके से भी चार्ज हो जाता है।

    नया मोटो एक्स

    इससे पहले लांच हुए मोटोरोला के मोटो एक्स को और अब लांच हुए नए मोटो एक्स को आप देखें तो आपको जमीन आसमान का अंतर नजर आएगा। नए मोटो एक्स में बेहतरीन 5.2 इंच का 1080पी रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले लगाया गया है। स्मार्टफोन को 2.5 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर व 2जीबी रैम का पॉवर दिया गया है।

    इसके अलावा इसमें पानी रहित तकनीक, वॉइस कमांड की नई तकनीक, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश व 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह स्मार्टफोन आधुनिक एमोल्ड डिस्प्ले के साथ आया है व इसे बनाने के लिए मेटल का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही पॉवर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 2300 एमएएच की बैटरी डाली गई है।

    नया मोटो जी

    नया मोटो जी जिसे बजट स्मार्टफोन ही बताया जा रहा है इसमें 5 इंच 720पी रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले, स्टीरियो स्पीकर, 1.2 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर व 1जीबी रैम है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

    इस स्मार्टफोन में भी कंपनी ने वाटर रेसिस्टेंट तकनीक डाली है। कंपनी से मिली सूचना के अनुसार यह कहा जा रहा है कि नए मोटो एक्स व मोटो स्मार्टवॉच को इस महीने के अंत तक भारत में लाया जाएगा लेकिन नए मोटो जी को आज से ही फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

    इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड फेयर 'आइएफए' शुरू देखें तस्वीरें

    पढ़ें: बर्लिन में लूमिया की धूम