Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    LG G6 होगा 26 फरवरी को लॉन्च, टीजर हुआ जारी, डस्ट और वॉटर प्रूफ होगा यह स्मार्टफोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Feb 2017 01:30 PM (IST)

    LG G6 का टीजर जारी किया गया है। टीजर के मुताबिक, एलजी G6 वॉटर व डस्ट प्रूफ फीचर के साथ आएगा

    LG G6 होगा 26 फरवरी को लॉन्च, टीजर हुआ जारी, डस्ट और वॉटर प्रूफ होगा यह स्मार्टफोन

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपने नए हैंडसेट G6 का एक नया टीजर लॉन्च कर दिया है। इस टीजर में फोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ दिखाया गया है। इस टीजर के मुताबिक, G6 एक भरोसेमंद स्मार्टफोन होगा, जो एआई असिस्टेंट और ‘Big Screen that Fits’ जैसे फीचर के साथ आएगा। यह टीजर pocketnow.com वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसमें resistant more under pressure लिखा हुआ है, जिससे ये अंदाजा लगाय जा रहा है कि एलजी G6 वॉटर व डस्ट प्रूफ फीचर के साथ आएगा। खबरों की मानें तो यह फोन आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ आ सकता है। टीजर में एक टैगलाइन भी लिखी हुई है, LG के अगले जेनरेशन वाले स्मार्टफोन के साक्षी बनें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि एलजी G6 में बड़ी क्षमता वाली बैटरी होगी, जो पिछले एलजी G5 में दी गई बैटरी से 15 फीसदी ज्यादा क्षमता से लैस होगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह फोन MWC 2017 में लॉन्च किया जा सकता है।

    इससे पहले लीक हुईं तस्वीरों के मुताबिक, इस फोन में यह फोन बिना बॉर्डर वाली स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे यूजर को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में भी अच्छे से वीडियो देखी जा सकेगी। चाहें स्मार्टफोन का साइज छोटा होगा, लेकिन स्क्रीन बड़ी ही लगेगी। वहीं, बॉर्डर न होने के चलते, फोन की स्क्रीन टूटने का खतरा भी रहेगा। बॉर्डर वाली स्क्रीन स्मार्टफोन के मुकाबले इसे ज्यादा सावधानी से इस्तेमाल करने की जरुरत है।

    LG G6 में क्या हो सकते हैं फीचर्स: यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा। आपको बता दें कि एलजी जी5 में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। CNET पर एक तस्वीर जारी की गई है, जिसमें एक तरफ बिना बेजेल वाली बड़ी स्क्रीन नजर आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ दिखाया गया है कि ये स्मार्टफोन आसानी से हाथ में फिट बैठ जाएगा।

    यह भी पढ़े,

    मुकेश अंबानी आज डेढ़ बजे कर सकते हैं बड़े ऐलान, 6 महीनों में जियो के हुए 10 करोड़ कस्टमर्स

    Nokia 8 की तस्वीरें और फीचर्स हुई Leak, लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन साइट पर हुआ लिस्ट

    रिलयांस जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 31 मार्च के बाद भी जारी रहेगा फ्री ऑफर