Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रिलयांस जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 31 मार्च के बाद भी जारी रहेगा फ्री ऑफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Feb 2017 11:32 AM (IST)

    जियो यूजर्स 31 मार्च के बाद भी हैप्पी न्यू ईयर प्लान का लाभ उठा पाएंगे

    रिलयांस जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 31 मार्च के बाद भी जारी रहेगा फ्री ऑफर

    नई दिल्ली। रिलायंस जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जियो यूजर्स 31 मार्च के बाद भी हैप्पी न्यू ईयर प्लान का लाभ उठा पाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो 31 मार्च के बाद कंपनी एक नया डाटा प्लान लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 100 रुपये होगी। यह डाटा पैक 3 महीने के लिए यानि 30 जून तक वैध होगा। इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जिओ से जुड़े लोगों ने बताया है कि कंपनी एक नया टैरिफ प्लान ला सकती है, जो 30 जून तक वैध होगा। मुफ्त में 4जी डाटा और वॉयस कॉल्स ऑफर के बाद कंपनी नया ऑफर लाएगी जिसमें डाटा के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि वॉयस कॉल्स पूरी तरह मुफ्त होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते साल 5 सितंबर को रिलायंस जिओ की सर्विस लॉन्च की गई थी। 6 महीने के भीतर कंपनी ने 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि कंपनी जैसे ही अपनी सर्विस का पैसा लेना शुरु करेगी, तब यूजर्स की संख्या कुछ कम जरुर होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी 31 मार्च 2017 के बाद भी अपने फ्री सेवाओं को जारी रख सकती है। हालांकि, कंपनी ने अपने प्री-पेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों का खुलासा पहले ही कर दिया है।

    आपको बता दें कि रिलायंस की सेवाओं को लेकर टेलीकॉम इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है। एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां इसे बाजार खराब करने वाली नीतियों का नाम दे रही हैं। साथ ही ट्राई पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़े,

    OnePlus 3T की ओपन सेल अमेजन पर हुई शुरु, 6जीबी रैम से है लैस

    टूटने पर खुद जुड़ जाएगी इस स्मार्टफोन की स्क्रीन, फीचर्स जानकार रह जाएंगे हैरान

    भारत में तेजी से बढ़ रहा है इंटरनेट का इस्तेमाल: सत्या नाडेला