Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत में तेजी से बढ़ रहा है इंटरनेट का इस्तेमाल: सत्या नाडेला

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Feb 2017 10:00 AM (IST)

    सत्या नाडेला ने कहा कि इंटरनेट के इस्तेमाल में भारत में गजब की तेजी आई है

    भारत में तेजी से बढ़ रहा है इंटरनेट का इस्तेमाल: सत्या नाडेला

    नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला ने बेंगलुरु में डिजिटल ट्रांसफार्मेशन, इंटेलिजेंट क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इंटरनेट के इस्तेमाल में भारत में गजब की तेजी आई है। यहां अब डाटा नया नेचुरल रिसोर्स बन गया है। ऐसे में नई चीजों के बारे में सोचना काफी अहम हो गया है। नडेला ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ाने की भी बात की है। उन्होंने कहा कि भारत के डिजिटल भुगतान को बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट अहम रोल निभाएगा, जिसके लिए मुंबई के बिजनेस पार्टनर्स से बात की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईटी सेक्टर में ट्रेडिशन की कोई जगह नहीं: नाडेला ने बताया कि जब वो आईआईटी में पढ़ते थे, तब कोई भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में नहीं सोचता था। लेकिन समय बदलने के साथ लोगों की सोच में बदलाव आया है। आईटी इंडस्ट्री में ट्रेडिशन की कोई जगह नहीं रह गई है। अब आईटी सेक्टर में नए इनोवेशन किए जा रहे हैं, जिसमें क्लाउड काफी अहम है। लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आगे बढ़ने से पहले इससे जॉब्स पर होने वाले असर के बारे में सोचना होगा। नडेला ने कहा कि हमें पहले मिड लेवल जॉब्स को री-स्किल करना होगा। इसके बाद इस पर आगे कदम बढ़ाना होगा। इस कॉन्फ्रेंस में माइक्रोसॉफ्ट और फ्लिपकार्ट के बीच क्लाउड पार्टनरशिप का एलान हुआ। माइक्रोसॉफ्ट का Azure फ्लिपकार्ट का एक्सक्लूसिव क्लाउड प्लेटफॉर्म होगा।

    यह भी पढ़े,

    Samsung Galaxy On5 Pro, On7 Pro पर अमेजन दे रही डिस्काउंट, 714 रुपये प्रति महीने में फोन होगा आपका

    डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ रहा भारत, ग्राहकों ने जताई मोबाइल भुगतान की इच्छा

    रिलायंस जियो को टाटा ग्रुप देगा कड़ी टक्कर, थाम सकता है आरकॉम एयरसेल एमटीएस का हाथ