Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samsung Galaxy On5 Pro, On7 Pro पर अमेजन दे रही डिस्काउंट, 714 रुपये प्रति महीने में फोन होगा आपका

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 06:00 PM (IST)

    अमेजन इंडिया, सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है

    Samsung Galaxy On5 Pro, On7 Pro पर अमेजन दे रही डिस्काउंट, 714 रुपये प्रति महीने में फोन होगा आपका

    नई दिल्ली। अगर आप सैमसंग का बजट स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह सबसे अच्छा मौका है। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया सैमसंग स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। अमेजन इन दोनों स्मार्टफोन्स पर 1,200 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो डिस्काउंट के बाद 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो डिस्काउंट के बाद 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही अगर ग्राहक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो वो गैलेक्सी ऑन5 प्रो को 714 रुपये प्रति महीने की 12 EMI देकर खरीद सकते हैं। वहीं, गैलेक्सी ऑन7 प्रो को 892 रुपये प्रति महीने की 12 EMI देकर खरीद सकते हैं। यह दोनों ही फोन गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy on7 pro और Galaxy on5 pro के कुछ फीचर्स बिल्कुल एक जैसे हैं। दोनों ही फोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही ये दोनों स्मार्टफोन 2 जीबी रैम से लैस हैं। एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करने वाला ये हैंडसेट्स VoLte और 4जी LTE तकनीक से लैस हैं। वहीं, 16 जीबी की इंटनरल मेमोरी के साथ माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। यही नहीं, इन दोनों फोन्स में ओपेरा मैक्स का अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड दिया गया है, जिसके चलते यूजर का 50 फीसदी तक का डाटा बचाया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए दोनों ही फोन्स में 3जी, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ग्लोनास जैसे फीचर दिए गए हैं।

    Galaxy on7 pro के फीचर्स: 5.5 इंच की एचडी डिस्पले के साथ ये फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.1 से लैस 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इस फोन से यूजर्स 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

    Galaxy on5 pro के फीचर्स: तो वहीं, इस फोन में 5 इंच की डिस्पले के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर 3475 प्रोसेसर दिया गया है। 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 से लैस है। इसके साथ ही ये फोन 2600 एमएएच की बैटरी से लैस है। इस फोन से भी यूजर्स 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ रहा भारत, ग्राहकों ने जताई मोबाइल भुगतान की इच्छा

    रिलायंस जियो को टाटा ग्रुप देगा कड़ी टक्कर, थाम सकता है आरकॉम एयरसेल एमटीएस का हाथ

    साल 2016 में भारतीय बाजार पर रहा चाइनीज स्मार्टफोन्स का दबदबा, बिके 10.91 करोड़ हैंडसेट्स