Nokia 8 की तस्वीरें और फीचर्स हुई Leak, लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन साइट पर हुआ लिस्ट
नोकिया 8 चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट कंपनी jd.com पर लिस्ट किया गया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया जल्द ही अपना नया एंड्रायड स्मार्टफोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में लॉन्च करने वाली है। इसी बीच यह फोन चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट कंपनी jd.com पर लिस्ट किया गया है। इस साइट पर फोन की कीमत 30,143 रुपये बताई गई है। इतना ही नहीं, इस फोन की फोटो भी साइट पर दी गई हैं। यह फोटोज नोकिया पी1 के कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलती-जुलती है। यह फोटोज और कीमत सही है या नहीं, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहा पाना मुश्किल है।
क्या होगा नोकिया 8 में खास: इस फोन में 5.7 इंच की क्यूएचडी डिस्पले दिया गया है। इस फोन का डिसप्ले कर्व्ड न होकर फ्लैट है। खबरों की मानें तो नोकिया 8 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च होगा। एक वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 6जीबी रैम और 24 मेगापिक्सल कैमरा होगा। रियर कैमरा, ओआईएस और ईआईएस फीचर के साथ आएगा। इसके अलावा इस फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और डुअल-फ्रंट स्पीकर हो सकता है। इस फोन में 64 या 128 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस हो सकता है।
स्मार्टफोन में कोई फिजिकल बटन नहीं है। तस्वीरों से फोन के रियर पर कैमरा दिख रहा है। इससे लगता है कि मिड-रेंज वाले नोकिया 6 की तरह यूनिबॉडी मेटल डिजाइन दे सकती है।
यह भी पढ़े,
रिलयांस जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 31 मार्च के बाद भी जारी रहेगा फ्री ऑफर
ZTE पेश करेगी दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन, महज 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी Movie
OnePlus 3T की ओपन सेल अमेजन पर हुई शुरु, 6जीबी रैम से है लैस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।