Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल अब नहीं करेगा जीमेल इनबॉक्स की स्कैनिंग, उसके पास है आपका सारा डाटा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jun 2017 03:00 PM (IST)

    अभी तक जी-मेल के इनबॉक्स की स्कैनिंग से जी-मेल की ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ा है। उसके 1.2 अरब यूजर्स हैं

    गूगल अब नहीं करेगा जीमेल इनबॉक्स की स्कैनिंग, उसके पास है आपका सारा डाटा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। गूगल ने एक चौंकाने वाली घोषणा की है। यह इस साल के अंत में कभी भी जीमेल के फ्री यूजर्स के इनबॉक्स को स्कैन करना बंद कर देगा ऐसा वह टार्गेटेड एड्स को भेजने के लिए करता था। गूगल बिजनेस यूजर्स के लिए ऐसा नहीं करता था, जो जी-सुइट सर्विस को सब्सक्राइब करते थे। मगर, अब तक यह नियमित रूप से अपने फ्री यूजर्स के इनबॉक्स को स्कैन करता था, ताकि उनको बेहतर टार्गेटेड एड्स दे सके। इसके बाद यह उस जानकारी को हर उस चीज के साथ जोड़ देता था, जो यह यूजर के बारे में जानता था, ताकि उनके लिए एडवर्टाइजिंग प्रोफाइल को बनाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का क्या है कहना?

    गूगल क्लाउड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डायने ग्रीन ने कहा कि कंपनी ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि यह जीमेल विज्ञापन को उस दिशा में ले आया है कि कैसे हम अन्य गूगल प्रोडक्ट्स के लिए पर्सनेलाइज एड्स करते हैं। हालांकि, गूगल जी-मेल में विज्ञापन दिखाना बंद नहीं करेगा। गौरतलब है कि कंपनी पहले से ही अपने सभी यूजर्स के बारे में जानकारी रखता है और उसे जी-मेल से अतिरिक्त संकेतों की जरूरत नहीं होगी। शायद वे एड परफॉर्मेंस के लिए अपेक्षाकृत बेकार हो गए हैं।

    गूगल के पास अपने यूजर्स का इतना डाटा है कि अब उसे यूजर के बारे में अतिरिक्त जानकारी की जरूरत नहीं है। अभी तक जी-मेल के इनबॉक्स की स्कैनिंग से जी-मेल की ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ा है। उसके 1.2 अरब यूजर्स हैं। निश्चिच रूप से ग्रीन ने इस बारे में अपनी घोषणा में कुछ नहीं कहा है। 

    यह भी पढ़ें:

    विंडोज कंप्यूटर से ऐसे पता करें अपना वाई फाई पासवर्ड

    OnePlus 5 की बिक्री अमेजन पर हुई शुरु, कैशबैक समेत मिल रहे कई आकर्षक ऑफर्स

    यह कंपनी लाई मॉनसून सरप्राइज ऑफर, मिलेगा 30 जीबी अतिरिक्त डाटा बिल्कुल मुफ्त