Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कंपनी लाई मॉनसून सरप्राइज ऑफर, मिलेगा 30 जीबी अतिरिक्त डाटा बिल्कुल मुफ्त

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jun 2017 10:00 AM (IST)

    एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए मॉनसून सरप्राइज ऑफर पेश किया है

    यह कंपनी लाई मॉनसून सरप्राइज ऑफर, मिलेगा 30 जीबी अतिरिक्त डाटा बिल्कुल मुफ्त

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए मॉनसून सरप्राइज ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को तीन बिल साइकल के लिए 30 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसका मतलब यूजर्स को हर महीने अतिरिक्त 10 जीबी डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर केवल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने एयरटेल सरप्राइज ऑफर पेश किया है जिसे 3 महीने के लिए उपलब्ध कराया गया था। इसी ऑफर को कंपनी ने और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। भारती एयरटेल के सीईओ ने कहा, "हम इस ऑफर के जरिए अपने ग्राहकों को धन्यवाद कर रहे हैं जो एयरटेल परिवार का हिस्सा बने रहे और लंबे समय से हमारे ऊपर विश्वास किया व भरोसा जताया। हम अपने ग्राहकों के साथ रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

    इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 1 जुलाई के बाद my airtel app पर लॉगइन करना होगा। यहां यूजर को ऑफर के बारे में जानकारी मिलेगी। यहीं से इसे एक्टिवेट किया जा सकता है। एयरटेल के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस ऑफर का लाभ वो सभी ग्राहक भी उठा सकते हैं जो पहले से इस ऑफर का फायदा उठा रहे हैं।

    इससे पहले एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक्स्ट्रा डाटा ऑफर पेश किया था। आपको बता दें कि कंपनी ने अब ब्रॉडबैंड यूजर्स को 1000 जीबी अतिरिक्त डाटा देने की घोषणा की थी। कंपनी यह ऑफर यूजर्स को एक साल के लिए दे रही है। यह ऑफर सिर्फ दिल्ली-एनसीआर यूजर्स को ही दिया जाएगा। 899 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 60 जीबी डाटा दिया जाएगा, जिसके साथ 750 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इसके साथ ही 1,099 रुपये वाले प्लान में कंपनी 90 जीबी डाटा के साथ अतिरिक्त 1000 जीबी डाटा दे रही है।

    यह भी पढ़ें:

    कम कीमत में इन 5 एसेसरीज से फोन को दें न्यू और कूल लुक

    भारत में स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है ये 5 लैपटॉप, हर खूबी से हैं लैस

    आईफोन हुआ 10 साल का, पढ़ें इसका रोचक सफर और अनसुनी बातें