Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है ये 5 लैपटॉप, हर खूबी से हैं लैस

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jun 2017 05:00 PM (IST)

    यहां हमने ऐसे कुछ लैपटॉप की लिस्ट दी है जो स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी हो सकती हैं

    भारत में स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है ये 5 लैपटॉप, हर खूबी से हैं लैस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आज कंप्यूटर की तरह ही लैपटॉप भी काफी पॉपुलर है। शायद आज यही वजह है कि आज लैपटॉप की बढ़ती मांग की वजह से कई बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में उतर चुकी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि ये कंपनियां महंगे लैपटॉप के साथ ही आम आदमी के बजट में भी बेहतर फीचर्स के साथ लैपटॉप तैयार कर रही हैं। इसके साथ कंपनियां ऐसे भी लैपटॉप बाजार में लॉन्च कर रही है जो स्टूडेंट्स को खास ध्यान में रख कर बनाया गया है। ताकि इन लैपटॉप को आसानी से कही भी ले जा सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेल XPS 13

    इसमें 7th जनरेशन इंटेल कोर i3 - i7 दिया गया है। लैपटॉप में 4 GB रैम और 16 GB स्टोरेज दी गई है। डेल XPS 13 लैपटॉप में 13.3 इंच एफएचडी स्क्रीन दी गई है।

    माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4

    माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4 एक बेहतर लैपटॉप है। जिसमें विंडोज 10 का पूरा वर्जन काम करता है। इसमें 4 GB रैम और 16 GB स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा सर्फेस प्रो 4 लैपटॉप 12.3 इंच डिस्प्ले के साथ आता है।

    सैमसंग नोटबुक 7 स्पिन

    यह लैपटॉप 15.6 इंच वाले दो डिस्प्ले साइज में उपलब्धज है। इस लैपटॉप में एक अतिरिक्त वीडियो HDR मोड दिया गया है। यह लैपटॉप विंडोज 10 पर आधारित होता है। इस टू-इन-वन लैपटॉप में 6th जनरेशन का नया इंटेल कोर i5 और i7 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 12 GB रैम है।

    आसुस जेनबुक फ्लिप UX360

    इसमें 13.3 इंच की फुल HD टचस्क्रीन दी गई है। यह लैपटॉप 6th जनरेशन का इंटेल कोर M प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8 GB तक की रैम दी गई है। इसमें 2 यूएसबी 3.0, 1 माइक्रो एचडीएमआई, 1 यूएसबी-सी, एसडीएक्ससी कार्ड रिडर पोर्ट दिया गया है। अल्ट्राबुक की मोटाई 13.9 एमएम है और वजन 1.31 किलोग्राम है। इसका बेहतरीन डिजाइन किसी को भी आकर्षित कर सकता है।

    एप्पल मैकबुक प्रो (2016)

    एप्पल मैकबुक प्रो में 13.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8 GB रैम और स्टोरेज 128 GB दी गई है। यह लैपटॉप 5th जनरेशन का इंटेल कोर i5 और i7 प्रोसेसर पर काम करता है। एप्पल ने दावा किया है कि यह लैपटॉप 12 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।

    यह भी पढ़ें:

    शाओमी के इस फोन में हुई बड़ी कटौती, जल्द लॉन्च हो सकता है मी नोट 3

    मात्र 300 रुपये में ले जाएं दुनिया का सबसे छोटा AC, कूलिंग के मामले में नंबर वन

    गूगल की इन एप्स के जरिए मिलेगा 1000 रुपये तक का रिवॉर्ड, इस तरह कमाएं पैसे