Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंडोज कंप्यूटर से ऐसे पता करें अपना वाई फाई पासवर्ड

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jun 2017 11:00 AM (IST)

    विंडोज कंप्यूटर से आप अपने वाई-फाई का पासवर्ड पता कर सकते हैं

    विंडोज कंप्यूटर से ऐसे पता करें अपना वाई फाई पासवर्ड

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कई बार ऐसा होता है कि जिन पासवर्ड को लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जाता है, हम उन्हें भूल जाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि हर तीन महीने या छह महीने में अपने पासवर्ड को बदलते रहें। यदि आप ऐसा नहीं कर पाए हैं, तो हो सकता है कि आप अपने वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड को भूल गए होंगे। अगर आपका कंप्यूटर या फोन नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, तो किसी भी वाई-फाई नेटवर्क के पासवर्ड को देखने का एक तरीका है। आपके विंडोज सिस्टम से वाई-फाई पासवर्ड को ढूंढ़ने की प्रक्रिया काफी आसान है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे ढूंढे विंडोज सिस्टम से वाई-फाई पासवर्ड?

    सबसे पहले, आपको कंट्रोल पैनल में जाना होगा और नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर को खोलना होगा। वैकल्पिक रूप से आप इसे टास्कबार के वायरलेस नेटवर्क आइकन पर राइट क्लिक करके भी खोल सकते हैं। यहां पर आपको वर्तमान वाई-फाई नेटवर्क के नाम पर क्लिक करना होगा, जो लैपटॉप या कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है। उस पर क्लिक करने से एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा। इसमें आपको 'वायरलेस प्रॉपर्टीज' के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

    वायरलेस प्रॉपर्टीज एक नया डायलॉग विंडो खोलेगा और आपको उस विंडो में सिक्योरिटी टैब को चुनना होगा। जब आप सिक्योरिटी टैब खोलते हैं, तो आपको वाई-फाई पासवर्ड कॉलम दिखाई देगा। पासवर्ड देखने के लिए, आपको 'शो पासवर्ड' बॉक्स को चेक करना होगा 

    यह भी पढ़ें:

    फोन गुम हो जाने पर अपनाएं यह ट्रिक्स, घर बैठे भी कर सकेंगे कंट्रोल

    खराब मैमोरी कार्ड को मात्र 2 मिनट में इन ट्रिक्स से फ्री में करें ठीक

    अब एक ही सिम में करें दो नंबरों का इस्तेमाल, ये है तरीका