Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! एपल आइफोन 6S के घटे दाम, हुआ 12 हजार रुपये सस्ता

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2015 07:56 PM (IST)

    आइफोन यूजर्स के लिए एक खुशखबर है। अगर आप भी बहुत टाइम से एपल का आइफोन 6S या फिर 6S Plus लेने की सोच रहे हैं तो अब वक्त आ गया है क्योंकि इन फोन्स की कीमतों में भारी गिरावट हुई है।

    आइफोन यूजर्स के लिए एक खुशखबर है। अगर आप भी बहुत टाइम से एपल का आइफोन 6S या फिर 6S Plus लेने की सोच रहे हैं तो अब वक्त आ गया है क्योंकि इन फोन्स की कीमतों में भारी गिरावट की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल लांच के समय आइफोन 6S की कीमत 62,000 रुपये थी और अब एक ऑनलाइन स्टोर द्वारा इसे 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

    पढ़े: हुर्रे! Galaxy Note 5 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 4000 हजार रुपये हुआ सस्ता

    वैसे, एपल आइफोन 6S के दाम की कटौती के विषय में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

    विभिन्न ऑनलाइन स्टोर्स पर आइफोन 6S की कीमत
    Amazon India- आइफोन 6S 16GB- 50,999 रुपये
    आइफोन 64GB- 64,999 रुपये
    आइफोन 128GB- 75,999 रुपये

    Snapdeal- आइफोन 6S 16GB- 49,990 रुपये
    आइफोन 6S 64GB- 65,999 रुपये
    आइफोन 6S 128GB- 75,999 रुपये

    पढ़े: अब 7 नहीं 17 दिसंबर को लांच होगा YU Yutopia

    विभिन्न ऑनलाइन स्टोर्स पर आइफोन 6S Plus की कीमत में कटौती
    Amazon India- आइफोन 6S Plus 16GB- 65,999 रुपये
    आइफोन 6S Plus 64GB- 75,999 रुपये
    आइफोन 6S Plus 128GB- 85,999 रुपये

    Snapdeal पर आइफोन 6S Plus
    आइफोन 6S Plus 16GB- 65,999 रुपये
    आइफोन 6S Plus 64GB- 75,999 रुपये
    आइफोन 6S Plus 128GB- 86,835 रुपये


    Flipkart पर आइफोन 6S की कीमत
    आइफोन 6S 16GB- 52,993 रुपये
    आइफोन 6S 64GB- 64,999 रुपये
    आइफोन 6S 128GB- 75,999 रुपये

    Flipkart पर आइफोन 6S Plus की कीमत
    आइफोन 6S Plus 16GB- 65,999 रुपये
    आइफोन 6S Plus 64GB- 75,999 रुपये
    आइफोन 6S Plus 128GB- 86,835 रुपये

    पढ़े: धमाकेदार ऑफर! ये टेलीकॉम कंपनी लाई सस्ते इंटरनेट पैक

    स्पेसिफिकेशन में आइफोन 6S और आइफोन 6S प्लस में फोर्स टच फीचर, आइसाइट सेंसर के साथ 12 एमपी का रियर कैमरा और फेसटाइम सेंसर के साथ 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। दोनों थोड़े पतले और भारी है।

    इसके साथ ही आईफ़ोन 6S और 6S प्लस में आईसाइट सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फेसटाइम सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है, इतना ही नहीं इसके कैमरे में लाइव फोटो फीचर उपलब्ध है जिसके द्वारा फोटोज को जीआइएप या वीडियो में कन्वर्ट किया जा सकता है।आइफोन 6S चार कलर्स में उपलब्ध है- सिल्वर, स्पाइस ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड।इसमें A9 प्रोसेसर है।

    comedy show banner
    comedy show banner