Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 7 नहीं 17 दिसंबर को लांच होगा YU Yutopia

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2015 04:14 PM (IST)

    YU का आनेवाला फ्लैगशिप फोन Yutopia अब 7 दिसंबर को नहीं बल्‍कि 17 दिसंबर को आएगा। Micromax के सह-संस्‍थापक राहुल शर्मा इस बात की घोषणा की। यह फोन पहले 7 दिसंबर को आने वाला था।

    YU का आनेवाला फ्लैगशिप फोन Yutopia अब 7 दिसंबर को नहीं बल्कि 17 दिसंबर को आएगा। Micromax के सह-संस्थापक राहुल शर्मा इस बात की घोषणा की। यह फोन पहले 7 दिसंबर को आने वाला था।

    आने वाला Yutopia फोन इस फोन का अब तक का सबसे महंगा फोन होगा। YU को अब तक इसके बजट फोंस के लिए जाना जाता है। लेकिन अब यह Yutopia की मदद से फ्लैगशिप फोन के दरवाजे पर दस्तक देने की सोच रहा है। कंपनी का कहना है कि यह अब तक का सबसे पावरफुल फोन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YU का Yutopia FullHD स्क्रीन और 4GB के क्वालकॉम स्नैपड्रगन 810 से लैस है। यह फोन 32GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। साथ ही Yutopia कंपनी का पहला मेटल फोन होगा और इसमें फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स होंगे। यह फोन CyanogenMod 12.1 पर चलेगा जो एंड्रायड लॉलीपॉप पर आधारित है।

    उम्मीद की जा रही है कि Yutopia में 21-मेगापिक्सल का रियर व 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इससे पहले खबर ये आयी थी कि कंपनी ने एक ऑटो ब्लॉगर को Yutopia का एक यूनिट दिया था। और ब्लॉगर के जरिए क्लिक की गई इमेज को कंपनी ने अपने ऑफिशियल Twitter अकाउंट पर शेयर किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner