Move to Jagran APP

CCleaner हैक के बारे में ये बातें हैं आपके लिए जानना बेहद जरुरी

पॉपुलर साइबर सिक्योरिटी एप CCleaner में वायरस आने से 2.27 मिलियन यूजर्स प्रभावित हुए हैं| बचने के लिए तुरंत उठाएं यह कदम

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 19 Sep 2017 05:43 PM (IST)Updated: Tue, 19 Sep 2017 05:44 PM (IST)
CCleaner हैक के बारे में ये बातें हैं आपके लिए जानना बेहद जरुरी
CCleaner हैक के बारे में ये बातें हैं आपके लिए जानना बेहद जरुरी

नई दिल्ली(जेएनएन)| अधिकतर यूजर्स अपने कंप्यूटर में जंक फाइल्स क्लियर करने के लिए CCleaner एप का इस्तेमाल करते हैं। यह एप सिस्टम का कैशे क्लियर कर जंक फाइल्स को डिलीट करती है। लेकिन अब हैकर्स ने CCleaner एप को हैकिंग का जरिया बनाया लिया है। हैकर्स ने इस एप में एक मालवेयर इंजेक्ट किया है जिसके चलते 10 लाख से भी ज्यादा यूजर्स की निजी जानकारी और सुरक्षा खतरे में है। तो ये मालवेयर क्यों आया और इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है आइए जानें:

prime article banner

इस तरह बचें:

- सबसे पहली अच्छी खबर यह है की यह मालवेयर बहुत कम समय के लिए एक्टिव रहा और इसे ठीक करना थोड़ा आसान है| यह मालवेयर 12 अगस्त से 12 सितम्बर तक 32 बिट वर्जन के CCleaner 5.33.6162 और CCleaner Cloud 1.07.3191 में एक्टिव था| अगर आपने इन वर्जन को डाउनलोड नहीं किया तो आपका पीसी खतरे से बाहर है| लेकिन अगर आपने इन वर्जन को डाउनलोड किया है तो तुरंत इसके नए वर्जन में अपग्रेड कर लें| इसे अपग्रेड करने के बाद आपका पीसी और डाटा सुरक्षित है| लेकिन इसके बाद भी कंप्यूटर को स्कैन जरुर कर लें|

- दूसरी बात यह की Flofix मालवेयर ने सिर्फ एडमिन स्तर के अकाउंट को टारगेट किया था| तो अगर आपने अपनी पीसी में किसी के लिए अलग से अकाउंट बनाया हुआ था, तो शायद आप इस मालवेयर से बच गए हों| इसमें यह भी देखने को मिला की इस मालवेयर ने कंप्यूटर में अपलोड की गई जानकारी को ही कलेक्ट किया, जबकि Flofix दूसरे मालवेयर डाउनलोड कर सकता है|

क्या स्मार्टफोन पर हो सकता है हमला?

कई यूजर्स स्मार्टफोन में CCleaner एप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सभी यूजर्स को घबराने की जरुरत नहीं है। अगर आपके फोन में इस एप का 5.33.6162 वर्जन है तो आपको दिक्कत हो सकती है। इसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। इससे आपकी जानकारी चुराई जा सकती है।

अभी तक यह तो साफ नहीं है की यह किसने और क्यों किया? लेकिन इसे आसानी से हटाया जा सकता है| इसी के साथ सॉफ्टवयेर डाउनलोड करने से पहले उसे वेरीफाई जरुर कर लें|

यह भी पढ़ें:

हैकर्स ने CCleaner एप पर किया वायरस अटैक, खतरे में यूजर्स की सुरक्षा

फ्लिपकार्ट और अमेजन फेस्टिव सीजन सेल: इस फोन पर मिलेगा 25000 रुपये का डिस्काउंट

वोडाफोन यूजर्स को फोन खरीदने पर मिलेगा 900 रुपये का कैशबैक, जानें कैसे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.