Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहा है 25000 तक का भारी डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Sep 2017 12:38 PM (IST)

    ई-कॉमर्स कंपनियां फेस्टिव सीजन में सेल का आयोजन कर रही हैं। इसके तहत कई ऑफर्स दिए जाएंगे

    ऑनलाइन सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहा है 25000 तक का भारी डिस्काउंट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फेस्टिव सीजन के आते ही ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों के लिए सेल का आयोजन करने में जुट जाती हैं। ऑनलाइन कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन भी इस हफ्ते बिग बिलियन डेज और ग्रेट इंडिया सेल शुरु करने जा रही हैं। इस दौरान ग्राहकों को कई धमाकेदार ऑफर्स दिए जाएंगे। इनमें फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, नो कॉस्ट ईएमआई समेत कई ऑफर शामिल होंगे। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 20 सितंबर यानि कल से शुरु होगी। वहीं, अमेजन ग्रेट इंडिया सेल इसके एक दिन बाद यानि 21 सिंतबर से शुरु होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल:

    इस दौरान Huawei P9 स्मार्टफोन को 25,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 39,999 रुपये है। इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, सैमसंग Galaxy S7 को ग्राहक 29,990 रुपये में खरीद पाएंगे। इसकी वास्तविक कीमत 46,000 रुपये है। इसके साथ ही Moto C Plus को ग्राहक केवल 5,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इनके अलावा सेल में आसुस, एचटीसी, मोटोरोला के अन्य स्मार्टफोन्स पर भी बिग डिस्काउंट दिया जाएगा। स्मार्टफोन्स के साथ-साथ टेलीविजन, रेफ्रीजेरेटर, स्प्लिट एसी और वाशिंग मशीन पर 70 फीसद तक का ऑफ मिलेगा। टीवी पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

    इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे DSLR कैमरा, प्रिंटर, एप्पल iPad समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर भी भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। यह सेल 24 सितंबर तक चलेगी। अगर ग्राहक एसबीआई के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही बजाज फाइनेंस नो कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर कर रहा है।

    अमेजन ग्रेट इंडिया सेल:

    इस दौरान स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। वनप्लस, आईफोन, सैमसंग, नोकिया और एलजी समेत कई हैंडसेट्स पर 40 फीसद तक का ऑफ दिया जाएगा। साथ ही लैपटॉप्स पर 15,000 रुपये का, टेलिविजन पर 40 फीसद तक का, कैमरा और एक्ससेरिजी पर 55 फीसद तक का और अन्य प्रोडक्टस पर 65 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। अमेजन पे बैलेंस से पेमेंट करने पर 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक अधिकतम 500 रुपये का होगा। वहीं, नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि यह सेल 24 सितंबर तक चलेगी।

    यह भी पढ़ें:

    89000 रु वाला आईफोन X बनने में लगते हैं मात्र इतने रुपये, जानें असली लागत

    7000 रुपये से कम में खरीदें iPhone X जैसा दिखने वाला फोन

    एयरटेल पेमेंट बैंक ने भारत में UPI इनेबल डिजिटल पेमेंट की लॉन्च