Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैकर्स ने CCleaner एप पर किया वायरस अटैक, खतरे में यूजर्स की सुरक्षा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 19 Sep 2017 11:32 AM (IST)

    हैकर्स ने CCleaner एप को हैकिंग का जरिया बनाया है। हैकर्स ने इस एप में एक मालवेयर इंजेक्ट किया है जिसके चलते 10 लाख से भी ज्यादा यूजर्स की निजी जानकारी और सुरक्षा खतरे में है

    हैकर्स ने CCleaner एप पर किया वायरस अटैक, खतरे में यूजर्स की सुरक्षा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ज्यादातर यूजर्स अपने कंप्यूटर को वायरस से बचाने के लिए CCleaner एप का इस्तेमाल करते हैं। यह एप सिस्टम का कैशे क्लियर कर जंक फाइल्स को डिलीट करता है। यूजर्स इसे कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब हैकर्स ने CCleaner एप को हैकिंग का जरिया बनाया है। हैकर्स ने इस एप में एक मालवेयर इंजेक्ट किया है जिसके चलते 10 लाख से भी ज्यादा यूजर्स की निजी जानकारी और सुरक्षा खतरे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिस्को तालोस के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने अवास्त के डाउनलोड सर्वर को ढूंढा है जहां CCleaner के अंदर मालवेयर पाया गया है। आपको बता दें कि CCleaner सिक्योरिटी और एंटी वायरस सॉफ्टवेयर अवास्त का ही हिस्सा है। रिसर्चर्स ने बताया कि CCleaner के 5.33 वर्जन में मालवेयर पाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ मालवेयर का इंस्टॉल होना ही ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकता। बल्कि मालवेयर के चलते हैकर्स आपके कंप्यूटर को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं। इससे वो सिस्टम में अन्य मालवेयर भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

    अवास्त के मुताबिक, CCleaner को दुनियाभर में लगभग 2 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस मामले के बीच अवास्त प्रीफॉर्म का मानना है कि अब यूजर्स पहले से सुरक्षित हैं। वहीं, इस मामले की जांच भी की जा रही है।

    क्या करता है यह मालवेयर?

    यह मालवेयर यूजर की जानकारी जैसे आईपी एड्रेस, कंप्यूटर का नाम, सॉफ्टवेयर्स की लिस्ट और नेटवर्क प्लेस आदि चुराता है। साथ ही क्रेडिट कार्ड और सिक्योरिटी आदि की जानकारी में सेंध लगाता है। प्रीफॉर्म के मुताबिक, इस मालवेयर ने अब तक 2.27 मिलियन कंप्यूटर्स पर अटैक किया है। इनमें 32 बिट विंडोज वाले कंप्यूटर शामिल हैं।

    क्या स्मार्टफोन पर हो सकता है हमला?

    कई यूजर्स स्मार्टफोन में CCleaner एप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सभी यूजर्स को घबराने की जरुरत नहीं है। अगर आपके फोन में इस एप का 5.33.6162 वर्जन है तो आपको दिक्कत हो सकती है। इसे तुरंत अनइंसटॉल कर दें। इससे आपकी जानकारी चुराई जा सकती है।

    यह भी पढ़ें:

    वोडाफोन यूजर्स को फोन खरीदने पर मिलेगा 900 रुपये का कैशबैक, जानें कैसे

    फ्लिपकार्ट और अमेजन फेस्टिव सीजन सेल: इस फोन पर मिलेगा 25000 रुपये का डिस्काउंट