Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हफ्ते के 20 घंटे कहां इस्तेमाल करते हैं Adults, जानिए

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Aug 2017 12:30 PM (IST)

    कॉमस्कोर ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें उन एप्स के बारे में बताया गया है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं

    हफ्ते के 20 घंटे कहां इस्तेमाल करते हैं Adults, जानिए

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मिलेनियल (millennial) हफ्ते में करीब 20 घंटे अपने स्मार्टफोन पर खर्च करते हैं। इसमें से ज्यादातर समय वो एप्स को इस्तेमाल करने में व्यतीत करते हैं। आपको बता दें कि मिलेनियल्स वह जनरेशन है जो 18 से 34 साल के बीच की उम्र के होते हैं। comScore ने हाल ही में 2017 U.S. मोबाइल एप रिपोर्ट पेश की है जिसमें उन एप्स के बारे में बताया गया है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं। यह डाटा एक चार्ट के जरिए समझाया गया है। इसमें एप्स को स्टैटिक्स के तौर पर दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन ने हासिल किया पहला स्थान:

    इस चार्ट के आधार पर अमेजन पहले स्थान पर है। इसके मोबाइल एप में कई फंक्शन्स दिए गए है। इस एप के जरिए यूजर्स शॉपिंग कर सकते हैं। साथ ही कई अन्य काम जैसे ई-बुक्स पढ़ना आदि भी कर सकते हैं। इस चार्ट के मुताबिक, इस एप को 35 फीसद लोग (millennial) इस्तेमाल करते हैं। दूसरे स्थान की बात करें तो यह 30 फीसद के साथ जीमेल को मिला है। वहीं, तीसरा स्थान पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक है जिसे 29 फीसद लोग इस्तेमाल करते हैं।

    स्त्रोत: कॉमस्कोर

    आखिरी स्थान पर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम:

    इसमें चौथा नंबर फेसबुक मैसेंजर का है जिसे 18 फीसद यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। वहीं, 16 फीसद के साथ यूट्यूब पांचवे स्थान पर और 14 फीसद के साथ गूगल मैप्स छठे स्थान पर है। इसके अलावा गूगल सर्च और एप्पल एप स्टोर 11 फीसद के साथ इनसे पीछे हैं। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इस चार्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को भी मात्र 11 फीसद यूजर्स ही इस्तेमाल करते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    OMG: बिजली की जरूरत नहीं, अब पानी और नमक से चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन

    दूसरों के रिव्यू और रेटिंग से ऑनलाइन शॉपिंग पड़ सकती है महंंगीः रिपोर्ट

    बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए लॉन्च की GST एप्लीकेशन सर्विस, जानें कैसे करें इस्तेमाल