Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WiFi की सिग्नल स्ट्रैंथ को करना है फास्ट तो जानिए क्या करें

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Nov 2017 08:34 PM (IST)

    बाजार में कई वाई-फाई एक्सटेंडर मौजूद हैं जो आपके घर के वाई-फाई के सिग्नल स्ट्रैंथ और रेंज को बढ़ाता है

    WiFi की सिग्नल स्ट्रैंथ को करना है फास्ट तो जानिए क्या करें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। वाई-फाई के स्लो कनेक्शन से ज्यादातर यूजर्स परेशान रहते हैं। घर में लगे वाई-फाई डिवाइस को कहीं भी रख दें लेकिन उसकी स्पीड और नेटवर्क रेंज में इजाफा न होना कभी कभी परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसे में वाई-फाई एक्सटेंडर आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। वाई-फाई एक्सटेंडर आपके वाई-फाई की सिग्नल स्ट्रैंथ और रेंज को बढ़ाता है। इसके अलावा, यह आपको अतिरिक्त वाई-फाई एक्सेस पॉइंट भी मुहैया कराती है। हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसे ही वाई-फाई एक्सटेंडर के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NETGEAR EX3700 Wi-Fi Range Extender (AC750)

    नेटगियर कंपनी का यह एक्सटेंडर कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है। इसे आप दीवार के सॉकेट से डायरेक्ट प्लग कर सकते हैं। इसके अलावा, यह ड्यूल बैंड और वायरलेस AC टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह एक्सटेंडर आपको 750Mbps की रेंज देती है। इसके दो एक्सटर्नल एंटीना आपको बेहतर वाई-फाई कवरेज देने में मदद करते हैं।

    Related image

    NETGEAR EX6200 Wi-Fi Range Extender (AC1200)

    इसी लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल है नेटगियर का ही EX6200 वाई-फाई एक्सटेंडर। यह एक पावरफुल ड्यूल-बैंड एक्सटेंडर है। नेटगियर EX6200 लेटेस्ट वायरलेस-AC स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है। यह आपको 1200 Mbps तक की रेंज मुहैया कराती है। यानी कि आप घर के किसी भी कोने में हो आपको स्ट्रॉन्ग वाई-फाई कनेक्शन मिलेगा।

    Linksys RE6500 Wi-Fi Range Extender (AC1200)

    अगर आप एक बेहतर और दमदार एक्सटेंडर की तलाश कर रहे हैं तो लिंकसिस का यह एक्सटेंडर आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह एक्सटेंडर कई खास सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है। हालांकि, कई यूजर्स ने इसके सेटअप प्रोसेस को लेकर शिकायत की है लेकिन यदि आप बेहतर नेटवर्क पाने के लिए यह झेलने के लिए तैयार है तो यह आपके लिए बेस्ट है। कंपनी का यह एक्सटेंडर वायरलेस-AC से लैस है जो आपको 1200Mbps की रेंज देता है।

    Image result for Linksys RE6500 Wi-Fi Range Extender (AC1200)

    D-Link DAP-1520 Wi-Fi Range Extender (AC750)

    ड्यूल-बैंड के साथ आने वाले इस वाई-फाई एक्सटेंडर को किसी भी सॉकेट में प्लग किया जा सकता है। इस एक्सटेंडर के बटन को पुश करते ही यह आपको राउटर का बेहतर कवरेज एरिया देगा। वायरलेस-AC टेक्नोलॉजी से लैस यह आपको 750 Mbps की नेटवर्क रेंज देता है।

    यह भी पढ़ें:

    मोबाइल नंबर को 6 फरवरी 2018 तक आधार से लिंक कराना हुआ जरुरी

    5जी सर्विस के लिए भारतीय टेलिकॉम कंपनियों से बात कर रही है हुआवे

    इन स्मार्टफोन की कीमतों में हुई भारी कटौती, देखिए लिस्ट