Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल नंबर को 6 फरवरी 2018 तक आधार से लिंक कराना हुआ जरुरी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Nov 2017 11:27 AM (IST)

    अगर आप बिना किसी परेशानी के अपना मोबाइल नंबर एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको इस दिन तक अपना नंबर आधार से लिंक कराना होगा

    मोबाइल नंबर को 6 फरवरी 2018 तक आधार से लिंक कराना हुआ जरुरी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। यूजर्स को 6 फरवरी 2018 तक अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराना होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया को आपकी मोबाइल सेवाएं बंद हो सकती हैं। इस मामले को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है। इसमें कहा गया है कि मोबाइल यूजर्स को ई-केवाईसी वेरिफिकेशन के तहत 6 फरवरी तक अपना फोन आधार के साथ लिंक करवाना अनिवार्य है। वहीं, नए बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए भी आधार अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार नहीं बदल सकती अंतिम तारीख:

    सरकार ने कहा है कि मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने की अंतिम तारीख (6 फरवरी) सरकार नहीं बदल सकती है क्योंकि इसे सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है। साथ ही यह भी बताया कि आधार को अपने बैंक खातों के साथ लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च कर दी गई है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से 4 हफ्तों में जवाब मांगा था जिसमें पूछा गया था कि आधार को मोबाइल नंबर से क्यों लिंक कराया जाना चाहिए। 

    सरकार ने आधार को बताया सुरक्षित:

    सरकार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में साइबर हमलों से कई देश प्रभावित हुए हैं। लेकिन UIDAI और इसके किसी भी सर्वर पर हैकिंग या डाटा लीक होने की कोई भी घटना सामने नहीं आई है।

    ध्यान रखें ये जरूरी बातें:

    • सबसे जरूरी बात यह है कि आपका मोबाइल नंबर आधार से किसी भी तरह से घर बैठे लिंक नहीं होगा। ऐसे में अगर कोई दावा करे कि वो आपका नंबर आधार से लिंक करा देगा तो इसे नहीं मानें।
    • ऐसा इसलिए क्योंकि आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स की जरूरत होगी और इसके लिए आपका होना जरूरी है।
    • इसके बाद जैसे ही आपको आपके सेवा प्रदाता का एसएमएस मिले कि आप अपना E-KYC अपडेट करा लें, वैसे ही आप कंपनी स्टोर पर चले जाएं। अगर आपको अब तक कोई एसएमएस नहीं आया है तो इस बारे में कस्टमर केयर कॉल कर के पता करें।
    • कंपनी स्टोर जाकर एग्जीक्यूटिव को अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की डिटेल्स दें। वेरिफिकेशन के बाद आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा। इसे एग्जीक्यूटिव को बताकर कन्फर्म करें। इसके बाद आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स ली जाएंगी।
    • 24 घंटे के भीतर आपको एक और वेरिफिकेशन कोड आएगा। आपको इस मैसेज का जवाब Yes (Y) में देना होगा। इस तरह आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो जाएगा।

     यह भी पढ़ें:

    इन स्मार्टफोन की कीमतों में हुई भारी कटौती, देखिए लिस्ट

    नवंबर 2017 में बाजार में लॉन्च हो सकते हैं ये 5 स्मार्टफोन्स

    Google Pixel 2 आज से हुआ उपलब्ध, 20000 रु के डिस्काउंट समेत मिल रहे ये ऑफर्स