Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5जी सर्विस के लिए भारतीय टेलिकॉम कंपनियों से बात कर रही है हुआवे

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Nov 2017 10:32 AM (IST)

    आने वाले कुछ वर्षों में भारत में 5जी तकनीक दस्तक दे सकती है। आपको बता दें कि हुआवे भारतीय टेलिकॉम कंपनियों के साथ बात कर रही है

    5जी सर्विस के लिए भारतीय टेलिकॉम कंपनियों से बात कर रही है हुआवे

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे भारतीय टेलिकॉम कंपनियों के साथ 5जी तकनीक को लेकर बातचीत की प्रक्रिया में है। कंपनी ने देश में 5जी से संबंधित ट्रायल भी शुरू कर दिए हैं। हुआवे मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो से फाइबर-टू-होम सर्विस के लिए उपकरण उपलब्ध कराने पर भी बात कर रही है। आपको बता दें कि जियो जल्द ही फाइबर-टू-होम सर्विस रोलआउट कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है हुआवे का कहना?

    हुआवे इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जय चेन ने कहा, “हम 4जी नेटवर्क में 5जी तकनीक पेश कर रहे हैं। हम मानते हैं कि 4जी से 5जी की रेस में भारत दूसरे देशों के सामान ही है। यही वजह है कि भारत 5जी के कर्मशियल रोलआउट से अब ज्यादा दूर नहीं है।” आपको बता दें कि 5जी अभी मानकीकरण (standardisation) चरण में है और इसे वर्ष 2020 तक वैश्विक तौर पर कमर्शियली पेश कर दिया जाएगा।

    मिलेगी फास्ट डाउनलोड स्पीड:

    5जी के आने के बाद यूजर्स को पहले से ज्यादा फास्ट डाउनलोड स्पीड मिलेगी। साथ ही पहले से 1000 गुना ज्यादा डाटा ट्रैफिक को हैंडल करने की क्षमता भी मिलेगी। हुआवे स्पेक्ट्रम का क्लाउडिफिकेशन, नेटवर्क वर्चुअलाइजेशन, सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड नेटवर्क और नेटवर्क स्लाइसिंग जैसी तकनीकों पर काम कर रहा है। यह सभी प्री-5जी तकनीक हैं और इन्हें भारत में 5जी के कमर्शियल लॉन्च के साथ रोलआउट किया जाएगा।

    जय चेन ने कहा, “यह बेहद जरुरी है कि हमारे पास सभी जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे साइट की उपलब्धता, सही कीमत में स्पेक्ट्रम आदि हो। जब हम 5जी की बात करते हैं तो हमें भारत में बेहतर 5जी कवरेज तैयार करने के लिए पहले इन मुद्दों को बाहर निकालना होगा।”

    यह भी पढ़ें:

    इन स्मार्टफोन की कीमतों में हुई भारी कटौती, देखिए लिस्ट

    नवंबर 2017 में बाजार में लॉन्च हो सकते हैं ये 5 स्मार्टफोन्स

    Google Pixel 2 आज से हुआ उपलब्ध, 20000 रु के डिस्काउंट समेत मिल रहे ये ऑफर्स