Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया की करीब आधी जनसंख्या करती है सोशल मीडिया का इस्तेमाल: रिपोर्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 08 Aug 2017 11:58 AM (IST)

    Hootsuite और We Are Social द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में करीब 3.028 बिलियन एक्टिव सोशल मीडिया यूजर्स हैं

    दुनिया की करीब आधी जनसंख्या करती है सोशल मीडिया का इस्तेमाल: रिपोर्ट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इंटरनेट का इस्तेमाल आज पूरी दुनिया में किया जा रहा है। धीरे-धीरे यूजर्स सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से जुड़ने लगे हैं। आज दुनिया की करीब आधी जनसंख्या सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है। इस बात से संबंधित एक रिपोर्ट Hootsuite और We Are Social ने जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में 3 बिलियन यानि 300 करोड़ से ज्यादा यूजर्स सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाते हैं। इसका सीधा मतलब की दुनिया की करीब आधी जनसंख्या अपने दिन का एक हिस्सा स्टेट्स और स्टोरी पोस्ट करने में व्यतीत करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहती है रिपोर्ट?

    रिपोर्ट की मानें तो पूरी दुनिया में करीब 3.028 बिलियन एक्टिव सोशल मीडिया यूजर्स हैं। आपको बता दें कि दुनिया की जनसंख्या 7.524 बिलियन है। इसका मतलब दुनिया की करीब 40 फीसद जनसंख्या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है। इनमें मोबाइल यूजर्स की बात करें तो इनकी संख्या 2.780 बिलियन है। वहीं, 3.819 बिलियन यूजर्स के पास इंटरनेट तो है लेकिन वो किसी भी सोशल मीडिया से जुड़े हुए नहीं हैं।

    स्त्रोत: Hootsuite और We Are Social

    सोशल मीडिया बादशाह है फेसबुक:

    फेसबुक सभी सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म्स का बादशाह है। आपको बता दें कि फेसबुक के करीब 2.047 बिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स हैं। जबकि इसी की स्वामित्व वाले व्हाट्सएप और मैसेंजर 1200 बिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स के मामले में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। वहीं, इंस्टाग्राम की बात करें तो इसके करीब 700 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स हैं।

    Hootsuite और We Are Social

    यह भी पढ़ें:

    आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम से पता चलेगी आपकी इनकम, सरकार रखेगी पैनी नजर

    सोशल मीडिया के बाद अब स्मार्टफोन बाजार में फेसबुक की होगी एंट्री, जानिए

    फेसबुक पर 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स एक्टिव, इन नई Technologies पर कर रहा काम