Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम से पता चलेगी आपकी इनकम, सरकार रखेगी पैनी नजर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 03:30 PM (IST)

    अब आपकी फेसबुक और इंस्टाग्राम पोस्ट से सरकार आपकी इनकम का पता लगाएगी

    आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम से पता चलेगी आपकी इनकम, सरकार रखेगी पैनी नजर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल मीडिया का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स अपने नई कार, घर, घूमने आदि की फोटोज पोस्ट करते हैं। क्या आपने भी कभी ऐसा किया है? अगर हां तो जरा बचकर रहिए, क्योंकि आपकी इन तरह की पोस्ट पर सरकार की नजर है। दरअसल, सरकार यूजर्स की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट से उनकी इनकम का पता लगा रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार अगस्त 2017 से यूजर्स के फेसबुक-इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को जांचना शुरु करेगी। इससे सरकार यह पता लगाने की कोशिश में है कि यूजर का खर्च उनके जमा किए गए इनकम टैक्स से ज्यादा तो नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराकर यूजर के अकाउंट्स पर शेयर की जाने वाली पोस्ट से उनके बैंक अकाउंट समेत नॉन फिक्स प्रॉपर्टी से कंपेयर यानि सोशल मीडिया स्कैनिंग करने की तैयारी में है। इस पूरी प्रक्रिया का मकसद ज्यादा लोगों को टैक्स ढांचे के दायरे में लाना है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इससे टैक्स अधिकारियों को लोगों के घर पर छापा नहीं मारना पड़ेगा और उन्हें जानकारी भी आसानी से मिल जाएगी।

    आपको बता दें कि इस नए सिस्टम को क्रेडिट कार्ड खर्च, प्रापर्टी, स्टॉक निवेश, नकद खरीद और जमाका डाटा भेजा गया है। सोशल मीडिया स्कैनिंग के जरिए सरकार उन लोगों तक पहुंचेगी जो सरकार से टैक्स बचाने की कोशिश कर रही है और ऐसे लोगों को केंद्रीय टीम टैक्स रिटर्न भरने का संदेश भेजेगा।

    यह भी पढ़ें:

    सोशल मीडिया के बाद अब स्मार्टफोन बाजार में फेसबुक की होगी एंट्री, जानिए

    फेसबुक पर 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स एक्टिव, इन नई Technologies पर कर रहा काम

    इस ट्रिक से कोई भी कर सकता है आपके फेसबुक अकाउंट में Login