Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया के बाद अब स्मार्टफोन बाजार में फेसबुक की होगी एंट्री, जानिए

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 02:00 PM (IST)

    फेसबुक जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जिसमें अलग-अलग मॉड्यूल लगाए जा सकते हैं

    सोशल मीडिया के बाद अब स्मार्टफोन बाजार में फेसबुक की होगी एंट्री, जानिए

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में जहां एक तरफ चीन, जापान, फिनलैंड, अमेरिका जैसी कंपनियां अपना हाथ आजमा रही हैं। वहीं, सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक भी अब स्मार्टफोन बाजार में भी उतरने की तैयारी कर चुकी है। एक रिपोर्ट की मानें तो फेसबुक जल्द ही अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी फिलहाल इस फोन पर काम कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक ने जनवरी 2017 में मॉड्युलर इलेक्ट्रोमैकेनिकल डिवाइस के पेटेंट के लिए एक याचिका दायर की थी। यह याचिका फेसबुक के लिए हार्डवेयर का काम करने वाली कंपनी ने अमेरिका के पेटेंट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगा फेसबुक का स्मार्टफोन?

    खबरों की मानें तो फेसबुक एक मॉड्यूलर फोन लॉन्च करेगा। यानि इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस क लिए अलग-अलग पार्ट्स को जोड़ा जा सकेगा। यह काफी हद तक मोटोरोला के मॉड्यूलर फोन की तरह हो सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले मोटोरोला ने ही मॉड्यूलर फोन लॉन्च किया है। रिपोर्ट की मानें तो फेसबुक ने जो याचिका दायर की है उसमें इस पेटेंट के लिए बताया गया है। इसमें बताया गया है कि मॉड्युलर इलेक्ट्रोमैकेनिकल डिवाइस की फंक्शनैलिटी, डिवाइस में लगे अलग-अलग मॉड्यूल्स को जरूरत के मुताबिक बदल सकता है।

    इस फोन का नाम क्या होगा इसके बारे में फिलहाल फेसबुक ने कोई संकेत नहीं दिए हैं। साथ ही इस बात की पुष्टि भी नहीं की गई है कि यह किसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कंपनी की तरफ से आधिकारिक पुष्टि के बिना इस फोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    विज्ञान की नई खोज, सेंसर से रूकेंगी बलात्कार की घटनाएं

    वोडाफोन लाया स्टूडेंट कैंपस सर्ववाइवल किट, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 84 जीबी डाटा

    स्मार्टफोन बाजार में जल्द एंट्री लेंगे ये हैंडसेट्स, जानें क्या होगा खास