स्मार्टफोन बाजार में जल्द एंट्री लेंगे ये हैंडसेट्स, जानें क्या होगा खास
फिनलैंड की कंपनी इनफिनिक्स, जीरो 4 और जीरो 4 प्लस हैंडसेट भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में कई नई कंपनियां अपने हैंडसेट्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं। जहां एक तरफ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और फिनलैंड की कंपनियां अपने हैंडसेट्स पेश कर रही हैं। वहीं, हॉन्ग-कॉन्ग की कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) भी भारत में दो नए फोन Zero 4 और Zero 4 Plus लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का टीजर ई-कॉमर्स वेबासइट फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है। वहीं, फिनलैंड की कंपनी नोकिया भी जल्द ही अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जो लूमिया कैमरा यूआई से लैस होगा।
Zero 4 और Zero 4 Plus:
इस फोन का टीजर फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है। Zero 4 Plus 5.89 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही यह फोन डेकाकोर मीडियाटेक हेलियो एक्स20 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 32 और 64 जीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20.7 एमपी का रियर और 13 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो एक्सचार्ज 3ए को सपोर्ट करेगी। इसकी कीमत 370 डॉलर यानि करीब 23,800 रुपये होने की उम्मीद है।

Zero 4 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। यह फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस होगा। इसमे 32 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसकी कीमत 300 डॉलर यानि करीब 19,300 रुपये होने की उम्मीद है।
नोकिया:
नोकिया के एंड्रायड स्मार्टफोन्स में लूमिया कैमरा यूआई दिए जाने की उम्मीद है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने Carl Zeiss के साथ पार्टनरशिप की भी घोषणा की थी। इससे फोन कैमरा क्वालिटी काफी बेहतर होगी। वहीं, एक रिपोर्ट की मानें तो लगभग 500 माइक्रोसॉफ्ट के डिजाइन पेटेंट एचएमडी ग्लोबल को दिए गए हैं। जो पेटेंट कंपनी को दिए गए हैं वो मूल रुप से नोकिया के कहे जा रहे हैं। ऐसे में कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन्स में लूमिया फोन के यूआई की अनुमति दे सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।