Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्क जुकरबर्ग ने लोगों से की सोशल मीडिया से जुड़ने की अपील, पीएम मोदी का दिया उदाहरण

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 01:34 PM (IST)

    मार्क जुकरबर्ग ने लोगों से सोशल मीडिया से जुड़ने की अपील की है। साथ ही मोदी सरकार से सोशल मीडिया के इस्तेमाल का तरीका लोगों को सीखने की भी नसीहत दी है

    मार्क जुकरबर्ग ने लोगों से की सोशल मीडिया से जुड़ने की अपील, पीएम मोदी का दिया उदाहरण

    नई दिल्ली। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दुनिया के सामने अपने ग्लोबल मिशन को शेयर किया है। इसके लिए मार्क जुकरबर्ग ने 6,500 शब्द का एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में जुकरबर्ग ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण दिया है। इसमें जुकरबर्ग ने लोगों से सोशल मीडिया से जुड़ने की अपील की है। साथ ही मोदी सरकार से सोशल मीडिया के इस्तेमाल का तरीका लोगों को सीखने की भी नसीहत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुकरबर्ग ने की पीएम मोदी की तारीफ: जुकरबर्ग ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम सभी को पीएम मोदी से सोशल मीडिया का इस्तेमाल सीखना चाहिए। पीएम मोदी जिस तरह सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर जनता से कनेक्ट रहते हैं, उसी तरह जनता को भी सोशल मीडिया से जुड़ना चाहिए। इससे नेताओं की जनता के प्रति जवाबदेही भी तय की जा सकती है। इसके साथ ही जुकरबर्ग ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि भारत में पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से सरकार से जुड़ी सारी नीतियों और सारी सूचनाओं को फेसबुक पर शेयर करने की बात कही है, जिससे उन्हें जनता से सीधे फीडबैक मिल सके।

    जुकरबर्ग ने इसके साथ ही इस पोस्ट में केन्या के एक गांव का भी जिक्र किया है, जहां की जनता अपने प्रतिनिधियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जुड़े हुए हैं। वहां के लोग अपने समस्याओं को सीधे अपने प्रतिनिधि के साथ साझा कर सकते हैं। साथ ही जुकरबर्ग ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह 1960 के दौर में टेलीविजन कम्यूनिकेशन का सबसे प्राइमरी सोर्स हुआ करता था, ठीक उसी तरह 21वीं सदी में सोशल मीडिया उभर कर आया है।

    यह भी पढ़े,

    Yahoo यूजर्स पर मंडरा रहा है खतरा, बिना पासवर्ड हैक हो सकती है Email ID

    गूगल बॉस को 7 साल की बच्ची ने भेजी Job Application, सुंदर पिचाई ने खुद दिया ये जवाब

    गूगल, याहू और बिंग डाउनलोडिंग साइट्स पर रोक लगाने के लिए उठाएंगी यह कदम