Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल बॉस को 7 साल की बच्ची ने भेजी Job Application, सुंदर पिचाई ने खुद दिया ये जवाब

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Feb 2017 03:14 PM (IST)

    एक 7 साल की बच्ची ने गूगल में नौकरी पाने के लिए पत्र लिखा है। इंग्लैंड की रहने वाली क्लोई ब्रिजवॉटर ने इस खत में खुद को संभावित गूगल कर्मी के रूप में पेश किया है

    गूगल बॉस को 7 साल की बच्ची ने भेजी Job Application, सुंदर पिचाई ने खुद दिया ये जवाब

    नई दिल्ली। गूगल में काम करने की ख्वाहिश तो सभी की होगी। यहां न जाने हर रोज नौकरी के लिए कितनी अर्जियां भी आती होंगी, लेकिन शायद ही गूगल के पास कोई ऐसा अर्जी आई होगी, जिसका जवाब खुद कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिया होगा। आपके बता दें कि एक 7 साल की बच्ची ने गूगल में नौकरी पाने के लिए पत्र लिखा है। इंग्लैंड की रहने वाली क्लोई ब्रिजवॉटर ने इस खत में खुद को संभावित गूगल कर्मी के रूप में पेश किया है। साथ ही अपनी काबिलियतों के बारे में भी बताया है। क्लोई ने खत में लिखा है कि मैं बीन बैग पर बैठ सकती हूं, स्लाइड पर फिसल सकती हूं, गो-कार्टिंग भी कर सकती हूं... क्लोई ने खत में गूगल में काम करने की इच्छा जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खत को पढ़कर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद ही क्लोई को जवाब दिया है। सुंदर पिचाई ने क्लोई को एक खत लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, "जब तुम्हारी स्कूली पढ़ाई पूरी हो जाएगी, जब मुझे तुम्हारी नौकरी के लिए भेजी अर्जी का इंतजार रहेगा..."

    आपको बता दें कि क्लोई ने गूगल के ऑफिस की तस्वीरें देखीं थीं, जिसमें बीन बैग, गो-कार्ट और स्लाइड दिखाई दी थीं। इसके बाद क्लोई ने अपने पिता से गूगल के बारे में पूछा। पिता की मदद से क्लोई ने गूगल को खत लिखा। जिसके बाद गूगल की तरफ से उन्हें यह शानदार खत हासिल हुआ। वहीं, लिंक्डइन पर क्लोई के पिता एन्डी ब्रिजवॉटर ने लिखा, "मैं इतने व्यस्त व्यक्ति का कितना भी शुक्रगुजार हूं, कम है, जिन्होंने एक नन्हीं बच्ची के सपने को एक कदम आगे ले जाने का वक्त निकाला... हालांकि मुझे पक्का नहीं पता कि क्लोई को जानकारी है भी या नहीं कि गूगल में काम करने के लिए गो-कार्टिंग के अलावा भी काफी कुछ करना होता है..."

    यह भी पढ़े,

    गूगल, याहू और बिंग डाउनलोडिंग साइट्स पर रोक लगाने के लिए उठाएंगी यह कदम

    इंट्रेस्टिंग बनेंगे फेसबुक के वीडियो, म्यूजिक ट्रैक को कर सकेंगे वीडियो के साथ लोड

    Facebook आ रहा है एक नए लुक के साथ, दोस्तों के कमेंट्स या लाइक्स को पॉप अप के रूप में