Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंट्रेस्टिंग बनेंगे फेसबुक के वीडियो, म्यूजिक ट्रैक को कर सकेंगे वीडियो के साथ लोड

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Feb 2017 01:40 PM (IST)

    फेसबुक रिकॉर्ड लेबल की लाइसेंस डील के लिए दबाव डाल रहा है

    इंट्रेस्टिंग बनेंगे फेसबुक के वीडियो, म्यूजिक ट्रैक को कर सकेंगे वीडियो के साथ लोड

    नई दिल्ली। फेसबुक और इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर पेश करने जा रहा है। यूजर्स को अपने वीडियो को ट्विटर या स्नैपचैट पर अपलोड करना बेहद पसंद होता है। इन्हीं वीडियो को और रोचक बनाने के लिए फेसबुक ने उसमें एक किलर साउंडट्रैक जोड़ दिया है। यही कारण है कि फेसबुक अब रिकॉर्ड लेबल की लाइसेंस डील के लिए दबाव डाल रहा है। यदि बातचीत सफल हो जाती है, तो यूजर्स को अपने वीडियो में लोकप्रिय म्यूजिक को बैकग्राउंड में डाल सकेंगे। कॉपीराइट उल्लंघन के कारण उनके वीडियो को हटाया भी नहीं जा सकेगा। फेसबुक भी लोगों को अपने वीडियो के लिए आसानी से गाने का चयन करने के लिए तरकीब निकाल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक रिकॉर्ड लेबल के साथ साल 2015 से बातचीत कर रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर दी थी कि लोगों की फीड में म्यूजिक वीडियोज डालने के लिए कंपनी ने यह पहल शुरू की थी। मगर, तब कुछ लोगों ने गलत तरीके से अनुमान लगाया था कि फेसबुक जल्द ही Spotify के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू करने जा रहा है। बिलबोर्ड ने पिछले साल खबर दी थी कि फेसबुक म्यूजिक के लिए एक एंटी-पायरेसी टूल को बना रहा है। अब ब्लूमबर्ग का कहना है कि फेसबुक ने यूजर जनरेटेड वीडियो के लिए कॉपीराइट संगीत हासिल करने पर ध्यान देने के साथ अपने प्रयासों को दोगुना बढ़ा दिया है।

    यह भी पढ़े,

    Facebook आ रहा है एक नए लुक के साथ, दोस्तों के कमेंट्स या लाइक्स को पॉप अप के रूप में

    Twitter की लोकप्रियता में आई गिरावट, नए यूजर्स जोड़ने में पिछड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट

    फेसबुक से जुड़े यूजर्स का आंकड़ा होने वाला है 2 अरब से भी पार