Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यूजर्स फेसबुक मार्केटप्लेस पर बेच सकेंगे अपना पुराना सामान

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 10:41 AM (IST)

    फेसबुक सोशल मीडिया का एक बड़ा हिस्सा है। दुनिया के करोड़ों लोग फेसबुक के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। आजतक आपने ये तो सुना होगा कि फेसबुक पर आप दोस्त बना सकते हैं

    फेसबुक सोशल मीडिया का एक बड़ा हिस्सा है। दुनिया के करोड़ों लोग फेसबुक के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। आजतक आपने ये तो सुना होगा कि फेसबुक पर आप दोस्त बना सकते हैं, चैट कर सकते हैं या फिर अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि आप फेसबुक के माध्यम से अपना पुराना सामान बेच सकते हैं? नहीं न, आज हम आपको ऐसी ही एक खबर बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, फेसबुक ने अपना एक नया ऑनलाइन मार्केटप्लेस आज से शुरू किया है। जिसकी मदद से फेसबुक यूज करने वाले यूजर्स आपस में सामान खरीद और बेच पाएंगे। लोग अपनी पुरानी चीजों को यहां अच्छे दामों में बेच सकते हैं। इस फीचर को लांच कर फेसबुक ऑनलाइन ब्रिकी प्लेटफार्म्स को कड़ी चुनौती दे रहा है। इतना ही नहीं, ये फीचर ईबे जैसे मार्केटप्लेस के विकल्प की पेशकश भी करेगी।

    फेसबकु की प्रोडक्ट मैनेजर केरी कू ने एक पोस्ट में बताया है कि चीजों को खरीदना और बेचना फेसबुक ग्रुप्स में शुरु किया गया था और ये काफी तेजी से बढ़ा भी था। हर महीने 45 करोड़ से ज्यादा का सामना लोग खरीदते और बेचते थे। फेसबुक अपने नए फीचर की मदद से इसे हीऔपचारिक रूप दे रही है।

    यह भी पढ़े,

    आखिरकार ट्विटर ने खत्म की 140 शब्दों की सीमा, जाने इससे आने वाली 5 बड़ी चुनौतियां

    सावधान! फेसबुक पर इस वीडियो को भूल कर भी न करें क्लिक

    पोकेमोन गो के निर्माता का ट्विटर अकाउंट हैक