अब यूजर्स फेसबुक मार्केटप्लेस पर बेच सकेंगे अपना पुराना सामान
फेसबुक सोशल मीडिया का एक बड़ा हिस्सा है। दुनिया के करोड़ों लोग फेसबुक के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। आजतक आपने ये तो सुना होगा कि फेसबुक पर आप दोस्त बना सकते हैं
फेसबुक सोशल मीडिया का एक बड़ा हिस्सा है। दुनिया के करोड़ों लोग फेसबुक के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। आजतक आपने ये तो सुना होगा कि फेसबुक पर आप दोस्त बना सकते हैं, चैट कर सकते हैं या फिर अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि आप फेसबुक के माध्यम से अपना पुराना सामान बेच सकते हैं? नहीं न, आज हम आपको ऐसी ही एक खबर बताने जा रहे हैं।
दरअसल, फेसबुक ने अपना एक नया ऑनलाइन मार्केटप्लेस आज से शुरू किया है। जिसकी मदद से फेसबुक यूज करने वाले यूजर्स आपस में सामान खरीद और बेच पाएंगे। लोग अपनी पुरानी चीजों को यहां अच्छे दामों में बेच सकते हैं। इस फीचर को लांच कर फेसबुक ऑनलाइन ब्रिकी प्लेटफार्म्स को कड़ी चुनौती दे रहा है। इतना ही नहीं, ये फीचर ईबे जैसे मार्केटप्लेस के विकल्प की पेशकश भी करेगी।
फेसबकु की प्रोडक्ट मैनेजर केरी कू ने एक पोस्ट में बताया है कि चीजों को खरीदना और बेचना फेसबुक ग्रुप्स में शुरु किया गया था और ये काफी तेजी से बढ़ा भी था। हर महीने 45 करोड़ से ज्यादा का सामना लोग खरीदते और बेचते थे। फेसबुक अपने नए फीचर की मदद से इसे हीऔपचारिक रूप दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।