Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! फेसबुक पर इस वीडियो को भूल कर भी न करें क्लिक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 10:13 AM (IST)

    हाल ही में एक ऐसा वीडियो फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है जो वायरस है। ये फ्रेंड्स का वीडियो दिखाने के नाम पर यूजर्स अकाउंट हैक कर लेता है

    दुनिया में करोड़ों लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। एक-दूसरे से जुड़े रहने का ये एक बेहतर और सरल माध्यम है। सोशल मीडिया वेबसाइट अपने यूजर्स के लिए हर रोज किसी न किसी तरह का नया अनुभव पेश करती रहती है कभी वीडियो के तौर पर तो कभी फोटो फीचर के तौर पर। यूजर्स को ये नए फीचर्स काफी पसंद भी आते हैं। लेकिन सावधान, हाल ही में एक ऐसा वीडियो फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है जो वायरस है। ये फ्रेंड्स का वीडियो दिखाने के नाम पर यूजर्स का अकाउंट हैक कर लेता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे फैल रहा है ये वीडियो?

    फेसबुक ने जो भी नए फीचर वीडियो और पोस्ट अपने यूजर्स के लिए जारी किए हैं, हैकर्स उसी से मिलते-जुलते वायरस वीडियोज बनाकर उन्हें फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं। ये वीडियो महज एक क्लिक में आपके सभी फ्रेंड्स के अकाउंट पर शेयर हो जाएगा। हैकर्स फेसबुक यूजर्स के अकाउंट पर अपनी पहुंच बनाने की कोशिशों में जुटे हैं। इसी बीच कई यूजर्स की शिकायत ये भी आ रही है कि उनका अकाउंट लॉगइन नहीं हो रहा है।

    वीडियो लिंक को न करें क्लिक:

    यूजर्स के फेसबुक वॉल पर वायरस वीडियो लिंक के जरिए आता है। इसमें आपके किसी फ्रेंड की फोटो भी लगी हो सकती है। ऐसे में ध्यान रहे कि आप ऐसे किसी भी वीडियो को न खोलें जो आपके दोस्त से संबंधित हो। अगर आप ऐसे किसी वीडियो पर क्लिक करते हैं तो आपका अकाउंट हैक हो जाएगा। आपको बता दें कि जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, ये वायरस आपकी फ्रेंड लिस्ट के हर दोस्त की वॉल पर शेयर हो जाएगा।

    यह भी पढ़े,

    व्हाट्सएप को दें फेसबुक की शक्ल, ऐसे करें फेसबुक फोटोज और मैसेजेस को व्हाट्सएप पर शेयर

    पोकेमोन गो के निर्माता का ट्विटर अकाउंट हैक

    नेट पैक हो गया है खत्म, अब ऐसे बिना इंटरनेट यूज करें यह सोशल मीडिया एप