Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेट पैक हो गया है खत्म, अब ऐसे बिना इंटरनेट यूज करें यह सोशल मीडिया एप

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2016 10:00 AM (IST)

    क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि जब आप कोई अहम काम कर रहे होते हैं तभी आपके फोन का इंटरनेट स्लो हो जाता है या फिर डाटा पैक खत्म हो जाता है

    क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि जब आप कोई अहम काम कर रहे होते हैं तभी आपके फोन का इंटरनेट स्लो हो जाता है या फिर डाटा पैक खत्म हो जाता है। हुआ तो जरुर होगा। फेसबुक पर कुछ अपडेट करते समय अचानक से नेट खत्म होने पर आपको गुस्सा तो आया ही होगा। इस समस्या से निजात पाने का कोई तरीका मालूम है आपको। नहीं, तो क्या हुआ हम बता देते हैं। जी हां, हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसा तरीका जिससे आपका डाटा पैक खत्म होने के बाद भी आप इंटरनेट चला सकते हैं यानि फेसबुक पर स्टेट्स अपडेट करने से लेकर अन्य जरुरी काम कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन से *325# डायल कीजिए।

    2. फिर आपके फोन पर एक विंडो ओपन होगी जिसमें रिक्वेस्ट प्रोसेस होने का मैसेज होगा।

    3. इसके कुछ सेकेंड्स बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें
    Facebook login
    News flash
    What’s hot
    Deals2u
    Bollywood Today जैसे ऑप्शन दिए होंगे। इनमें से आपको फेसबुक लॉगइन का चुनाव करना है और 1 टाइप कर मैसेज को सेंड करना है।

    4. इसके बाद भी आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अपनी फेसबुक आईडी टाइप करनी होगी। टाइप करने के बाद आप मैसेज को सेंड कर दें।

    5. अब आपको अपना फेसबुक पासवर्ड सेंड करना होगा। जिसके बाद आपके पास एक और मैसेज आएगा। जिसमें Facebook login
    News Flash
    What’s hot
    Deals2u
    Bollywood Today
    Update Status
    Online Friends
    Friend request
    Account setting जैसे ऑप्शन दिए होंगे।

    6. इसमें से आपको स्टेट्स अपडेट पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके पास सब्सक्रिप्शन का मैसेज आएगा जिसमें आपको 30 रुपये प्रति महीने का शुल्क देना होगा। इसके बाद आप फेसबुक पर बिना इंटरनेट के भी स्टेट्स अपडेट कर पाएंगे।

    यह भी पढ़े:

    ट्विटर ने एक भारतीय युवक को दिए 6.8 लाख रुपये, जानें क्यों

    ऐसे बदलें फेसबुक का पुराना लुक, ये है तरीका

    1 मिनट से भी कम समय में ऐसे हैक करें अपने दोस्त का फेसबुक पासवर्ड