Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर ने एक भारतीय युवक को दिए 6.8 लाख रुपये, जानें क्यों

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 05:40 PM (IST)

    ट्विटर ने अविनाश को इनाम के तौर पर 10,080 डॉलर यानि 6.8 लाख रुपये दिए

    एक इंडियन हैकर अविनाश ने ट्विटर के स्वामित्व वाले वाइन साइट में एक बड़ी कमी को ढूंढ निकाली है। दरअसल, अविनाश ने वाइन की डॉकर इमेज की कमी को बताया है। इस साइट की डॉकर इमेज आसानी से ही वेब पर ढूंढी जा सकती हैं जबकि इन्हें प्राइवेट होना चाहिए। अविनाश ने बताया कि वो आसानी से इन इमेज को डाउनलोड कर वाइन के सोर्स कोड का पता लगा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि 31 मार्च को अविनाश ने ट्विटर को इस कमी से अवगत करवाया जिसके बाद ट्विटर ने अविनाश को इनाम के तौर पर 10,080 डॉलर यानि 6.8 लाख रुपये दिए। ये इनाम उन्हें इस कमी को ढूंढने के लिए मिला है।

    पढ़े, ऐसे बदलें फेसबुक का पुराना लुक, ये है तरीका

    Censys.io को इस्तेमाल करते हुए अविनाश ने करीब 80 डॉकर इमेज को ढूंढा जिनमे से वो vinewww पर गए। अविनाश ने बताया कि उन्होंने इस इमेज पर ध्यान इसलिए दिया क्योंकि इससे उन्हें इससे सोर्स कोर्ड मिल सकता था। अविनाश का शक सही सिद्ध हुआ, vinewww इमेज में वाइन का पूरा सोर्स कोड था।

    कमी का पता लगते ही अविनाश ने तुरंत ट्विटर को इसकी जानकारी दी। ठीक ऐसे ही बेंगलुरु के एक व्यक्ति आनंद प्रकाश ने फेसबुक में बग को ढूंढा था जिसके लिए उन्हें 10 लाख का इनाम दिया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner