Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोकेमोन गो के निर्माता का ट्विटर अकाउंट हैक

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2016 04:13 PM (IST)

    काफी दिनों से लोगो के दिलों पर छाया हुआ गेम पोकेमोन गो काफी चर्चा में है| लेकिन उसे बनाने वाले जॉन हैंके का अकाउंट ही सुरक्षित नहीं है

    कुछ ही समय पहले फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग के अकॉउंट हैक होने की खबर आयी थी| आप सोचेंगे की अब किसका अकाउंट हैक हुआ| दरअसल, काफी दिनों से लोगो के दिलों पर छाया हुआ गेम पोकेमोन गो काफी चर्चा में है| लेकिन उसे बनाने वाले जॉन हैंके का अकाउंट ही सुरक्षित नहीं है| दुनिया के सबसे चर्चित गेम पोकेमोन गो को बनाने वाले जॉन हैंके का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है| और ऐसा लगता है जैसे जॉन अपने गेम और उसकी चर्चा में इतने व्यस्त है की उन्हें अपने अकाउंट के हैक होने के करीब 12 घंटे बाद पता चला की उनका अकाउंट हैक हो चुका है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनका अकाउंट OURMINE ग्रुप हैकर्स द्वारा हैक किया गया है और उन्होंने अपने इस काम की जिम्मेदारी ली है| ये वही ग्रुप है जिसने पहले गूगल सीईओ सुन्दर पिचई, फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग, ट्विटर सीईओ जैक डोरसे, ट्विटर पूर्व-सीईओ डिक कोस्टोलो आदि का सोशल मीडिया हैक किया हुआ है|


    हैकर्स ने यह दावा किया है की ये हैक ब्राजील के लिए किया गया है जहां अभी पोकेमोन गो लांच होना बाकी है| यह जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी| एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने जॉन का पासवर्ड बताया जो की 'nopass' था| ourmine ने यह भी कहा की वो इस तरह से टेस्ट कर रहे हैं और लोगों को सीखा रहे है की अपना अकाउंट सुरक्षित रखना कितना जरुरी है|


    तो अगर आप भी सोशल मीडिया या अन्य अकाउंट का ऑनलाइन इस्तेमाल करते हैं और विभिन्न वेबसाइट्स के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल लें| इसी के साथ हम आपको यह राय भी देना चाहेंगे की आप एक अच्छे पासवर्ड मैनेजर का भी प्रयोग करें, जो आपको विभिन्न वेबसाइट्स के लिए आसानी से हैक न होने वाले पासवर्ड याद रखने में मदद करेगा|

    लेखक - साक्षी पण्ड्या

    पढ़ें,

    बंपर धमाका! महज 49 रुपये में ले जाइए अपना पसंदीदा लैपटॉप वरना पैसे वापस

    फ्री 4जी इंटरनेट डाटा के साथ प्री-बुकिंग्स पर मिलेंगी वोडाफोन की 4जी सिम