Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंपर धमाका! महज 49 रुपये में ले जाइए अपना पसंदीदा लैपटॉप वरना पैसे वापस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2016 12:54 PM (IST)

    हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास खुद का लैपटॉप हो, तो जाहिर है कि कुछ ऐसी ही इच्छा आपकी भी होगी। हम आपकी जरुरतों को जानते हैं इसी के चलते आपके लिए लाएं हैं एक शानदार ऑफर

    हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास खुद का लैपटॉप हो, तो जाहिर है कि कुछ ऐसी ही इच्छा आपकी भी होगी। हम आपकी जरुरतों को जानते हैं इसी के चलते आपके लिए लाएं हैं एक शानदार ऑफर। अब आप अपना पसंदीदा लैपटॉप पा सकते हैं महज 49 रुपये में। जी हां, ये बिल्कुल सच है। दरअसल, वोडाफोन my delights पर एक शानदार ऑफर चल रहा है जिसके तहत यूजर्स एचपी/डेल का लैपटॉप महज 49 रुपये में जीत सकते हैं। कैसे? तो चलिए आपको बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला तरीका:

    1- इसके लिए आपको m.mydelights.in/pr/7 पर जाना होगा।

    2- आपकी स्क्रीन पर एक विंडो ओपन होगी उसमें सबसे ऊपर YES का ऑप्शन दिया होगा। उसपर क्लिक कर दीजिए।

    3- क्लिक करने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपका वाउचर नंबर दिया गया होगा।

    4- यहां आपको एक नंबर भी दिया गया होगा *778*1# (टोलफ्री), आपको इस नंबर पर क्लिक करना है।

    5- इसके बाद आपसे 49 सवाल पूछे जाएंगे जिनका आपको बिल्कुल सही जवाब देना है।

    6- अगर आप सभी सवालों के सही जवाब देते हैं तो आपको मौका मिलेगा 49 रुपये में अपना पसंदीदा लैपटॉप जीतने का।

    दूसरा तरीका:

    आपके वोडाफोन के नंबर पर इस ऑफर से संबंधित एक मैसेज आएगा। उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करने से भी आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

    नोट: अगर आपको इस ऑफर के तहत लैपटॉप नहीं मिलता है तो आपके पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

    -शिल्पा श्रीवास्तवा

    यह भी पढ़े:

    फ्री 4जी इंटरनेट डाटा के साथ प्री-बुकिंग्स पर मिलेंगी वोडाफोन की 4जी सिम

    खुशखबरी! रिलायंस के 4जी स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई भारी-भरकम कटौती

    एपल आईफोन 6 हुआ ब्लास्ट, बुरी तरह से जख्मी हुआ व्यक्ति- रिपोर्ट