Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक ने टेलिविजिन मार्किट की तरफ बढ़ाए कदम, शुरु की Watch सर्विस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Aug 2017 06:05 PM (IST)

    खबरों की मानें तो फेसबुक ने इस सर्विस के लिए वॉक्स मीडिया, बजफीड, ATTN, ग्रुप 9 मीडिया और दूसरे एंटरटेनमेंट क्रिएटर्स से साझेदारी की है

    फेसबुक ने टेलिविजिन मार्किट की तरफ बढ़ाए कदम, शुरु की Watch सर्विस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल मीडिया पर वर्चस्व स्थापित करने के बाद अब फेसबुक टेलिविजिन मार्किट की तरफ बड़ा कदम बढ़ा रहा है। इसी क्रम में फेसबुक ने वॉच सर्विस लॉन्च की है जिसमें प्रोग्राम वीडियो दिखाए जाएंगे। इस सर्विस के तहत यूजर्स प्रोफेशनल वुमेन बास्केटबॉल से लेकर सफारी शो और पैरंटिंग प्रोग्राम तक देख सकते हैं। आपको बता दें कि शुरुआत में यह सर्विस केवल फेसबुक मोबाइल एप, वेबसाइट और टीवी एप्स पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरों की मानें तो फेसबुक ने इस सर्विस के लिए वॉक्स मीडिया, बजफीड, ATTN, ग्रुप 9 मीडिया और दूसरे एंटरटेनमेंट क्रिएटर्स से साझेदारी की है। फेसबुक पिछले काफी समय से इस मार्किट में अपना हाथ आजमाना चाह रहा था। कहा जा रहा है कि फेसबुक ओरिजनल और अच्छे वीडियोज का स्रोत बनने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले तक फेसबुक पर केवल यूजर्स के वीडियो ही देखे जा रहे थे।

    फेसबुक के प्रोडक्ट डायरेक्टर डैनियल डैंकर ने कहा, “हमने जाना है कि लोगों को न्यूज फीड में वीडियो देखना पसंद है, लेकिन वे वीडियो देखने के लिए एक तय स्पेस भी चाहते हैं।” वहीं, फेसबुक के चीफ एग्जिक्युटिव मार्क जकरबर्ग ने बताया कि इस सर्विस के जरिए अगर यूजर्स कोई एपिसोड देख रहे है तो उसी बीच में वो चैटिंग भी कर पाएंगे। साथ ही ऐसे लोगों से भी जुड़ पाएंगे जो उसी प्रोग्राम को देखना पसंद करते हैं।

    फेसबुक की मानें तो वॉच के अंतर्गत वुमेन नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन, टाइम कंपनी के पैरंटिंग शो, नेशनल जियोग्रैफिक के सफारी शो शामिल होंगे। इसके साथ ही फेसबुक दो ओरिजनल प्रोग्राम भी लॉन्च कर सकता है। फेसबुक ने क्रिएटर्स को अपने शोज को डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए प्लेटफॉर्म ओपन कर दिया है।

    यह भी पढ़ें:

    दुनिया की करीब आधी जनसंख्या करती है सोशल मीडिया का इस्तेमाल: रिपोर्ट

    आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम से पता चलेगी आपकी इनकम, सरकार रखेगी पैनी नजर

    सोशल मीडिया के बाद अब स्मार्टफोन बाजार में फेसबुक की होगी एंट्री, जानिए