Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 6x vs OPPO F1s, जानें कौन सा स्मार्टफोन किस सेगमेंट में है ज्यादा बेहतर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Mar 2017 01:00 PM (IST)

    हम आपके लिए दो शानदार स्मार्टफोन्स का कंपेरिजन लाएं हैं। इनमें पहला फोन OPPO F1s है और दूसरा Huawei Honor 6x है

    Honor 6x vs OPPO F1s, जानें कौन सा स्मार्टफोन किस सेगमेंट में है ज्यादा बेहतर

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन एक ऐसा साधन है, जिसके जरिए हर जरुरी काम आसानी से किए जा सकते हैं। ऐसे में आपके पास अच्छा स्मार्टफोन होना बेहद जरुरी है। जब नया स्मार्टफोन लेने जाते हैं, तो यह कंफ्यूजन हमेशा बना रहता है, कि कौन-सा स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है। अब जब आप नया स्मार्टफोन ले ही रहे हैं, तो क्यों न अच्छा फोन ही लिया जाए। आपकी इसी परेशानी को देखते हुए हम आपके लिए दो शानदार स्मार्टफोन्स का कंपेरिजन लाएं हैं। इनमें पहला फोन OPPO F1s है और दूसरा Huawei Honor 6x है। दोनों ही फोन्स अपने-अपने सेगमेंट में काफी बेहतर हैं। लेकिन दोनों में से ज्यादा बेहतर स्मार्टफोन कौन-सा है, ये हम आपको आज बताएंगे। OPPO F1s की कीमत 16,000 रुपये है। वहीं, Huawei Honor 6x की कीमत 12,999 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फास्ट सीपीयू:

    OPPO F1s 1.5 गीगाहर्ट्ज पर काम करता है। वहीं, Huawei Honor 6x 2.1 गीगाहर्ट्ज पर काम करता है। Honor 6x का सीपीयू OPPO F1s से करीब 40 फीसदी ज्यादा तेज है। स्मार्टफोन में फास्ट सीपीयू होने से यूजर को बेहतर अनुभव मिलता है।

    बेस्ट स्क्रीन रेजोल्यूशन:

    OPPO F1s में 720 x 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। वहीं, Honor 6x में 1080 x 1920 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इस सेगमेंट में भी Honor 6x बाजी मारता है। Honor 6x का रेजोल्यूशन 125 फीसदी ज्यादा बेहतर है। ज्यादा रेजोल्यूशन होने से यूजर को ज्यादा शार्प स्क्रीन दिखाई देती है।

    बड़ी बैटरी:

    OPPO F1s में 3075 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, Honor 6x में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। Honor 6x की बैटरी 8 फीसदी ज्यादा बड़ी है।

    मेमोरी, रैम और ओएस:

    दोनों ही फोन्स में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इस सेगमेंट में दोनों एक ही पायदान पर हैं। वहीं, अगर बात ऑपरेटिंग सिस्टम की हो, तो OPPO F1s 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। साथ ही Honor 6x 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसका मतलब की Honor 6x अपग्रेडेड फोन है।

    कैमरा:

    OPPO F1s में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Honor 6x में 12 और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस सेगमेंट में OPPO F1s ज्यादा बेहतर साबित हुआ क्योंकि यह एक सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन है। OPPO F1s में Honor 6x से दोगुना फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    VoLTE सपोर्ट:

    OPPO F1s VoLTE सपोर्ट नहीं करता है। वहीं, Honor 6x सपोर्ट करता है। VoLTE इनेबल फोन में 4जी नेटवर्क पर कॉल की जा सकती हैं। इस सेगमेंट में भी Honor 6x आगे निकल गया।

    एफएम रेडियो सपोर्ट:

    OPPO F1s एफएम को सपोर्ट नहीं करता है और Honor 6x रेडियो को सपोर्ट करता है। जिन लोगों को गानें सुनने का शौक होता है, उनके लिए एफएम रेडियो अहम होता है।

    यह भी पढ़े,

    इंटेक्स का नया क्लाउड Q11, सेल्फी के दम पर लुभाएगा

    Asus Zenfone 3S Max रिव्यू: क्या बड़ी बैटरी के दम पर यूजर्स को लुभा पाएगा?

    रिव्यू, जानें मोटो G5 और G5 प्लस के 5 सबसे खास फीचर
     

    comedy show banner
    comedy show banner