4 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
जेडटीई कंपनी ने 4 जीबी रैम के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 25,500 रुपये है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई ने एक वी870 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 2,699 चीनी युआन यानि करीब 25,500 रुपये है। आपको बता दें कि इस फोन की बिक्री घरेलू मार्किट में शुरु कर दी गई है। इसे फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
जेडटीई वी870 के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मेटल बॉडी से बने इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही इसके निचले हिस्से में ड्यूल स्पीकर दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
इससे पहले कंपनी ने ब्लेड X मैक्स स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को 149.99 डॉलर (लगभग 9,700 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसमें 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्शून 1080 x 1080 पिक्सल है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।