Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 इंच डिस्प्ले और 8 MP कैमरा से लैस इस आईपैड की जानिए खासियत

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 12:41 PM (IST)

    मीडियापैड M3 लाइट 8.0 टैबलेट एंड्रायड 7.0 नॉगट पर आधारित EMUI 5.1 पर काम करता है। इसमें व्यू टू मल्टीटास्क जैसे सॉफ्टवेयर एनहेंसमेंट दिए गए हैं

    8 इंच डिस्प्ले और 8 MP कैमरा से लैस इस आईपैड की जानिए खासियत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीनी कंपनी हुआवे ने हाल ही में अपनी नई टैबलेट मिडियापैड M3 लाइट 10 लॉन्च की है। और अब एक ही प्रोडक्ट लाइन में इसे जारी रखते हुए कंपनी ने फिर से एक नया टैबलेट पेश किया है जो कि मीडियापैड M3 लाइट 8.0 नाम से बाजार में उतारा गया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस नये डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हम पहले से ही मीडियापैड M3 लाइट 10 के फीचर्स के बारे में जानते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरों के मुताबिक, नए टैबलेट मिडियापैड M3 लाइट 8.0 में भी लाइट 10 की तरह ही कुछ फीचर्स दिए गए है। लाइट 10 की तरह ही नया टैबलेट भी हार्मन कार्डन के स्पीकर के साथ आता है। इसके अलावा, दोनों मीडियापैड M3 लाइट टैबलेट 1.4GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 (MSM8940) प्रोसेसर पर आधारित है।

    डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर

    मीडियापैड M3 लाइट 8.0 में एक 8 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है। मीडियापैड M3 लाइट 8.0 टैबलेट एंड्रायड 7.0 नॉगट पर आधारित EMUI5.1 पर काम करता है और इसमें व्यू टू मल्टीटास्क जैसे सॉफ्टवेयर एनहेंसमेंट दिए गए हैं, जिससे स्पिलिट स्क्रीन मल्टीटास्किंग, जेस्चर आधारित फंक्शन के लिए कंट्रोल एट टच और किड्स नूक जैसे कुछ दूसरे खास एप जो बच्चों के लिए बनाए गए है, पहले से इंस्टॉल हैं।

    रैम और स्टोरेज:

    मीडियापैड M3 लाइट 8.0 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 3 GB रैम के साथ 32 GB स्टोरेज और 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज के दो विकल्प मौजद है।

    कैमरा, बैटरी और दूसरे फीचर्स:

    मीडियापैड M3 लाइट 8.0 टैबलेट में रियर और फ्रंट पर दो 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा टैबलेट में पॉवर देने के लिए 4800 mAh की बैटरी मौजूद है। टैबलेट LTE कैट. 4 डाउनलोड स्पीड सपोर्ट करता है। टैबलेट का डाइमेंशन 213.3x123.3x7.5 मिलीमीटर और वजन 310 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें:

    WWDC 2017 में एप्पल ने लॉन्च किए ये शानदार प्रोडक्टस, जानिए इनकी खूबियां

    4500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ इस कंपनी का खास फोन, मिलेगा 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक

    इस कंपनी ने 4जी तकनीक के साथ लॉन्च किया एंट्री लेवल स्मार्टफोन, कीमत 5999 रुपये

    comedy show banner
    comedy show banner