Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WWDC 2017 में एप्पल ने लॉन्च किए ये शानदार प्रोडक्टस, जानिए इनकी खूबियां

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 04:13 PM (IST)

    WWDC 2017 एप्पल इवेंट में सिरी स्मार्ट स्पीकर समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं

    WWDC 2017 में एप्पल ने लॉन्च किए ये शानदार प्रोडक्टस, जानिए इनकी खूबियां

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल ने 5 जून यानी सोमवार देर शाम से कैलेफॉर्निया में डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2017) की शुरुआत हो गई। एप्पल के प्रॉडक्ट पसंद करने वाले लोगों के लिए ये पांच दिन किसी मेले से कम नहीं होंगे। भारतीय समय के मुताबिक सोमवार रात 10.30 बजे से शुरू हुए इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग एप्पल की वेबसाइट और एप्पल टीवी पर की जा रही है। 5 जून से 9 जून तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन एप्पल ने कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन के साथ-साथ आईपैड प्रो, मैकबुक सिरी स्मार्ट स्पीकर जैसे प्रोडक्ट्स दुनिया के सामने पेश किए गए। आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की क्या हैं खास विशेषताएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेटिंग सिस्टिम 11 (iOS 11)

    इवेंट में सबसे खास एप्पल का ऑपरेटिंग सिस्टम 11 रहा, इस पर सबकी निगाहें टिकी थी। एपल ने नए अपने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 लाने की ऑफिशियल घोषणा की। नए ऑपरेटिंग सिस्टम 11, में एक बार में एक से ज्यादा लोग लॉगइन कर सकेंगे और ये एप्पल पेंसिल को भी सपोर्ट करेगा। इसमें एप ड्रॉवर नाम का नया फंक्शन दिया गया है जिससे यूजर किसी भी एप को फटाफट एक्सेस कर सकता है। इसे iCloud के साथ इंटीग्रेट किया गया है साथ ही सिरी प्लेटफॉर्म में नई विजुअल इंटरफेस जोड़ा गया जिसमें ट्रांसलेशन का भी नया फीचर है।

    सिरी स्मार्ट स्पीकर:

    एप्पल के WWDC 2017 इवेंट के दौरान सिरी स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया गया। इस स्पीकर को बेहतर डिस्प्ले स्क्रीन, बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ-साथ कई दूसरी खास खूबियां से भी लैस रखा गया है। इस प्रोडक्ट का मुकाबला बाजार में मौजूद गूगल होम और अमेजन ईको से होगा। नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सिरी को ज्यादा प्रोएक्टिव बनाया गया है। इसे एप्पल वॉच में यूज करते हुए नए डिजाइन के साथ वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है।

    एप्पल स्मार्ट वॉच:

    एप्पल की नई डिजाइन वॉच अब डिजनी कैरेक्ट मिकी और मिनी के साथ भी मिलेगी। साथ ही एप्पल वॉच और बाकी वियरेबल डिवाइसेज के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम OS-4 की घोषणा की। सबसे खास बात कि इस वॉच की बिक्री आज से ही शुरू कर दी गई। 

    एप्पल मैकबुक:

    एप्पल का नया मैकबुक लॉन्च किा गया जिसकी कीमत 1299 से लेकर 2399 डॉलर तक रखी गई है। 10.5 इंच की डिस्प्ले के साथ Apple ने iPad Pro लॉन्च किया। इन सब के साथ बिल्कुल नए एप स्टोर की झलक दिखाते हुए टीम एप्पल ने बताया कि इसमें एप टैब सारे एप दिखाएगा जबकि Today नाम यूजर का वेलकम करेगा। इसके अलावा Games टैब भी दिया गया है।

    होम स्पीकर:

    म्यूजिक लवर्स के लिए एप्पल ने होम स्पीकर लॉन्च किए हैं, जिसे उसने होम पोड का नाम दिया है। होमपोड की कीमत 300 से 500 डॉलर तक है। 

    यह भी पढ़ें:

    4500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ इस कंपनी का खास फोन, मिलेगा 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक

    इस कंपनी ने 4जी तकनीक के साथ लॉन्च किया एंट्री लेवल स्मार्टफोन, कीमत 5999 रुपये

    8 GB रैम से लैस पहला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिनटों में होगा चार्ज

    comedy show banner
    comedy show banner