Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 GB रैम से लैस पहला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिनटों में होगा चार्ज

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jun 2017 04:32 PM (IST)

    ZTE के ब्रांड नूबिया Z17 स्मार्टफोन को बीजिंग में लॉन्च किया गया है जो कि लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रेन 835 चिपसेट से लैस है

    8 GB रैम से लैस पहला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिनटों में होगा चार्ज

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बीजिंग में आयोजित किये गए एक इवेंट में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन नूबिया Z17 को लॉन्च किया है। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन कि कई जानकारियां लीक हो चुकी थी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कई कलर वेरिएंट अरोरा ब्लू, ब्लैक गोल्ड, ऑब्सिडियन ब्लैक, सोलर गोल्ड और फ्लेम रेड कलर में पेश किया है। नूबिया Z17 की कीमत 2,799 चीनी युआन (लगभग 26,400 रुपये) से शुरू होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन में मौजूद ड्यूल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 835 SoC, एंड्रायड 7.1.1 नॉगट फीचर इस स्मार्टफोन को खास बनाते हैं। इसके अलावा क्वालकॉम की हाल ही में लॉन्च हुई क्विक चार्ज 4+ तकनीक सपोर्ट के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। इसके साथ ही यह पहला स्मार्टफोन है जो 8 GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए डॉल्बी ऐटमोस स्पीकर और IR ब्लास्टर दिया गया है। नूबिया Z17 को एक रिमोट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

    स्मार्टफोन के डिजाइन की अगर बात करें तो, फोन के दांयीं और बांयीं ओर के किनारों को बेजेल लेस रखा गया है, लेकिन इसके ऊपर व नीचे की तरफ सेंसर, फ्रंट कैमरा को सपोर्ट देने के लिए बेजेल दिया गया है। इस स्मार्टफोन मेटल यूनिबॉडी के साथ पेश किया गया है।

    नूबिया Z17 की स्पेसिफिकेशन:

    नूबिया Z17 स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात करें तो, इसमें 5.5 इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्शन दी गई है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर के साथ मौजूद है। अब नजर डालतें है स्मार्टफोन के कैमरे पर, फोन में 23 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा 2X ऑप्टिकल जूम, 10X डायनामिक जूम, अपर्चर f/1.8 और LED फ्लैश जैसे फीचर से लैस है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

    फोन को पॉवर देने के लिए 3200 mAh की बैटरी दी गई है। यह ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट के साथ आता है। यानि कि यह स्मार्टफोन 20 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। फोन में नियोपावर 3.0 नाम से एक फीचर दिया गया है। इस फीचर की खासियत है कि यह बैकग्राउंड में चल रहे उन एप को ऑटोमेटिक बंद कर देता है जो काम के नहीं है। इससे फोन की बैटरी की लैफे और बढ़ जाती है जो एक बार चार्ज होने पर 2.4 दिन तक चलती है।

    कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, इन्फ्रारेड पोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर शामिल किये गए है। फोन का डाइमेंशन 152.6x72.4x7.6 मिलीमीटर और वजन 173 ग्राम है।

    फोन की कीमत:
    अब आते है फोन की कीमत पर, कंपनी ने इस फोन को 2 वेरिएंट में पेश किया है। इस फोन के 6 GB रैम/ 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 युआन (लगभग 26,439 रुपये), 6 GB रैम/ 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3399 युआन (लगभग 32,107 रुपये), जबकि इसके 8 GB / 128 GB वेरिएंट की कीमत 3999 युआन (लगभग 37,774 रुपये) है। फोन को खरीदने के लिए यूजर इसे प्री-आर्डर कर सकते है। यह फोन कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट JD.Com पर 6 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें:

    मोटो Z2 Play स्मार्टफोन नए मोड्स के साथ हुआ लॉन्च, 4 GB रैम और 3000 mAh बैटरी से लैस

    हुआवे का मीडियापैड M3 लाइट 10 टैबलेट हुआ लॉन्च, 6660 mAh बैटरी और 4 GB रैम से लैस

    4 GB रैम और 13 MP फ्रंट कैमरा के साथ इस कंपनी ने लॉन्च किया बेहद शानदार स्मार्टफोन

    comedy show banner
    comedy show banner