Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 GB रैम और 13 MP फ्रंट कैमरा के साथ इस कंपनी ने लॉन्च किया बेहद शानदार स्मार्टफोन

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 05:39 PM (IST)

    यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन में ड्यूल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है

    4 GB रैम और 13 MP फ्रंट कैमरा के साथ इस कंपनी ने लॉन्च किया बेहद शानदार स्मार्टफोन

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन यू यूरेका ब्लैक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया है। फोन की बिक्री 6 जून, रात 12 बजे से शुरू होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये रखी है। यू यूरेका स्मार्टफोन को ब्लैक कलर के अलावा क्रोम ब्लैक और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में भी खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन का डिजाइन है खास:

    यू यूरेका ब्लैक को खास मेटल यूनीबॉडी के साथ पेश किया गया है। अभी हाल ही में स्मार्टफोन से जुड़ी एक टीजर सामने आई थी जिसमें इसके डिजाइन की जानकरी दी गई थी। फोन के बैक पैनल में ग्लॉसी लुक दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल में एक फिजिकल होम बटन मौजूद है जिसपर डबल क्लिक करने पर फिंगरप्रिंट सेंसर का काम करेगा। फोन के बैक पैनल में रियर कैमरा को ऊपर की ओर दिया गया है।

    यू यूरेका ब्लैक के स्पेसिफिकेशन:

    अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात करें तो, इस नए स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है। यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन ड्यूल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा से लैस है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।इसके अलावा फोन को पॉवर देने के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि नॉन-रिमूवेबल है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE के अलावा, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-USB और GPS जैसे फीचर शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें:

    6 जीबी रैम का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन 9 जून से होगा भारत में उपलब्ध

    ढाई मीटर ऊंचाई से गिरकर भी इस कैमरे को नहीं पहुंचेगा कोई नुकसान

    स्मार्टवॉच आएगी गाने सुनने और फोटो खीचने के काम

    comedy show banner
    comedy show banner