इस कंपनी ने 4जी तकनीक के साथ लॉन्च किया एंट्री लेवल स्मार्टफोन, कीमत 5999 रुपये
मोटो सी स्मार्टफोन को 5999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन 4जी तकनीक के साथ आता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला ने अपना मोटो सी हैंडसेट भारत में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है। कंपनी ने कम कीमत में कंपनी ने इस फोन में दमदार फीचर पेश करने की कोशिश की है जिससे यह फोन भारतीय मार्किट में अपने सेगमेंट के फोन्स को टक्कर दे पाए। देखा जाए तो इस फोन की सीधी टक्कर शाओमी रेडमी 4ए से होगी। इसकी कीमत 5,999 रुपये है।
Moto C के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 854 x 480 है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6767एम क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कै मरा 74-डिग्री फील्ड व्यू, फिक्सड फोकस लेंस और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 2 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो 63-डिग्री फील्ड व्य और एलईडी फ्लैश से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2350 एमएएच की बैटरी दी गई है।
लेनोवो के मैनेजिंग डायरेक्ट, मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया और कंट्री हेड सुधीन माथुर ने कहा, "कंपनी ने ऐसे यूजर्स के लिए यह फोन लॉन्च किया है जो फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड करते हैं। यहां हम यूजर्स के मुताबिक फोन डिजाइन करते हैं साथ ही बेहतर अनुभव के लिए स्मार्ट कनेक्टिविटी देते हैं”।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।