Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 MP सेल्फी कैमरा और 4 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, जानें और क्या है खास

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 01:30 PM (IST)

    ओप्पो R11 में दो रियर कैमरे दिए गए है। जिसमें एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है

    20 MP सेल्फी कैमरा और 4 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, जानें और क्या है खास

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना नया Oppo R11 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकरियां काफी दिनों से लीक हो रही थी। इस डिवाइस को फिलहाल कंपनी के अधिकारिक रिटेल पार्टनर ओप्पो शॉप में लिस्ट किया गया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 10 जून से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। कंपनी के लिस्टिंग के अनुसार, ओप्पो R11 को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है- गोल्ड, ब्लैक और रोज गोल्ड। हालांकि कंपनी के लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है। लेकिन पिछली खबरों के मुताबिक, स्मार्टफोन की कीमत 500 डॉलर (लगभग 32, 176 रुपये) से कम हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिस्टिंग के मुताबिक, ओप्पो R11 स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल HD (1920 x 1080 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दी गई है। इसके डिस्प्ले का पिक्सल डेंसिटी 401ppi है और यह नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलावा फोन में 4 GB रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। जिसमें कंपनी का कलर OS यूजर इंटरफेस मौजूद है। फोन को मेटल यूनीबॉडी से डिजाइन किया गया है।

    सेल्फी कैमरा है खास:

    जैसा की हम सभी जानते है कि ओप्पो अपने सेल्फी सेंट्रिक कैमरा स्मार्टफोन के लिए खास जाना जाता है। ओप्पो R11 फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका सेल्फी कैमरा है जो कि 20 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। इसके अलावा फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो कि ड्यूल LED फ्लैश के साथ मौजूद है। कैमरा इमेज प्रोसेसिंग के लिए 2x ऑप्टिकल जूम से और क्वालकॉम स्पेक्ट्रा ISP से लैस है। इसके अलावा फोन में पॉवर देने के लिए 2900 mAh की बैटरी दी गई है।

    कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G एलटीई, जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर शामिल हैं। फ्रंट पैनल पर होम बटन मौजूद है जो कि हो सकता है फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करेगा।

    यह भी पढ़ें:

    8 इंच डिस्प्ले और 8 MP कैमरा से लैस इस आईपैड की जानिए खासियत

    WWDC 2017 में एप्पल ने लॉन्च किए ये शानदार प्रोडक्टस, जानिए इनकी खूबियां

    4500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ इस कंपनी का खास फोन, मिलेगा 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक

    comedy show banner
    comedy show banner