Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यूल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi A1, कीमत 14999 रुपये

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Sep 2017 03:52 PM (IST)

    शाओमी और जेडटीई ने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 15,000 रुपये है

    ड्यूल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi A1, कीमत 14999 रुपये

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना नया Mi A1 हैंडसेट लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला ड्यूल कैमरा फोन है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि यह फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Mi 5X का अंतरराष्ट्रीय वर्जन है। वहीं, जेडटीई कंपनी ने ब्लेड सीरीज का नया बजट हैंडसेट Blade A2S पेश किया है। इसकी कीमत 700 चीनी युआन यानि करीब 6,800 रुपये है। इसे चीन में zte.com से खरीदा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi A1 के फीचर्स:

    इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन 1 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। लेकिन इसमें एसडी कार्ड लगाने की सुविधा नहीं दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    कैमरा और कनेक्टिविटी:

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर एफ/2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस से और दूसरा सेंसर एफ/2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस से लैस है। फोन के कैमरा एप में आईफोन 7 प्लस और वनप्लस 5 की तरह बोकेह इफेक्ट के लिए पोट्रेट मोड दिया गया है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है।

    ZTE Blade A2S के फीचर्स:

    इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसके रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2540 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    कैमरा और कनेक्टिविटी:

    फोटोग्राफी के लिए इसमें फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के अलावा, 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 45.7 MP सेंसर के साथ Nikon D850 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

    भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा फोन, जानें इसके अनोखे फीचर्स के बारे में

    ड्यूल कैमरा के साथ आया सैमसंग गैलेक्सी J7 प्लस, शाओमी लेक ब्लू वैरिएंट की भारत में बिक्री शुरू