Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यूल कैमरा के साथ आया सैमसंग गैलेक्सी J7 प्लस, शाओमी लेक ब्लू वैरिएंट की भारत में बिक्री शुरू

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 01:00 PM (IST)

    रेडमी नोट 4 का लेक ब्लू एडिशन उपलब्ध करा दिया है। साथ ही, सैमसंग ने भी अपने गैलेक्सी J7 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है

    ड्यूल कैमरा के साथ आया सैमसंग गैलेक्सी J7 प्लस, शाओमी लेक ब्लू वैरिएंट की भारत में बिक्री शुरू

    नई दिल्ली (जेएनएन)| सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी 8 अभी कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है| सैमसंग अब जो स्मार्टफोन्स लेकर आ रही है इससे यह पता चलता है की कंपनी का ध्यान ड्यूल कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन्स पर है| हाल ही में कंपनी ने अपना एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी J7+ थाईलैंड में लॉन्च किया है| इस फोन को सैमसंग की आधिकारिक साईट पर देखा जा सकता है| कंपनी ने इस फोन में भी ड्यूल कैमरा सेटअप पर ही विशेष ध्यान दिया है| इसी के साथ शाओमी ने भी भारत में अपने लोकप्रिय फोन रेडमी नोट 4 का लेक ब्लू एडिशन उपलब्ध करा दिया है| आपको बता दें, फोन के इस एडिशन को भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सेदारी के लिए कंपनी के झील बचाओ अभियान के तहत लॉन्च किया गया है| दोनों ही कंपनियों और उनके स्मार्टफोन्स को यूजर्स द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है| आइए जानें दोनों फोन की स्पेसिफिएशन्स के बारे में:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी J7+

    सैमसंग ने J7 प्लस को एल्युमीनियम बॉडी के साथ 5.5 इंच के डिस्प्ले के साथ पेश किया है| इसका डिस्प्ले फुल एचडी सुपर Amoled जैसे फीचर्स से लैस है| 4GB रैम के साथ फोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है| इसकी स्टोरेज को 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है| रैम को सपोर्ट करने के लिए फोन में 2.4GHz Helio P20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है|

    Image result for Samsung Galaxy J7 Plus

    कैमरा:

    कंपनी ने अपने इस फोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 13MP और f/1.9 अपर्चर के साथ 5MP का रियर ड्यूल कैमरा दिया गया है| ड्यूल रियर कैमरा के साथ-साथ कंपनी सेल्फी लवर्स को भी नहीं भूली| फोन में f/1.9 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है|

    बैटरी:

    गैलेक्सी J7+ में 3000 mAh की बैटरी दी गई है| इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है| थाईलैंड में इस स्मार्टफोन की कीमत THB 12,900 (लगभग 25,000 रुपये) रखी गई है|


    शाओमी रेडमी नोट 4 लेक ब्लू

    भारत में शाओमी के इस नए वैरिएंट के लिमिटेड एडिशन की कीमत 12,999 रुपये होगी| इसे पहले यह फोन तीन वैरिएंट- गोल्ड, डार्क ग्रे और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है| रेडमी नोट 4 का लेक ब्लू एडिशन आज यानि सोमवार 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है| इसे आप मीडॉटकॉम, फ्लिपकार्ट और मीहोम पर खरीद सकते हैं|

    Xiaomi Redmi Note 4 Lake Blue Variant Launched in India at Rs. 12,999


    शाओमी रेडमी नोट 4 के फीचर्स:

    इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। जल्द ही इस फोन में MIUI 8 पर आधारित एंड्रॉयड नॉगट अपडेट जारी कर दिया जाएगा।

    कैमरा और बैटरी:

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।