Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावरफुल फीचर्स के साथ लांच हुआ Yutopia

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 17 Dec 2015 04:39 PM (IST)

    सोशल मीडिया चैनलों पर लंबे समय से खबरों में रहे माइक्रामैक्‍स के सब-ब्रांड YU ने अपना फ्लैगशिप फोन Yutopia भारत में लांच कर दिया, इसकी कीमत 24,999 रुपये रखी गयी है और यह अमेजन इंडिया के जरिए बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। आज दोपहर दो बजे से इसके लिए प्री

    सोशल मीडिया चैनलों पर लंबे समय से खबरों में रहे माइक्रामैक्स के सब-ब्रांड YU ने अपना फ्लैगशिप फोन Yutopia भारत में लांच कर दिया, इसकी कीमत 24,999 रुपये रखी गयी है और यह अमेजन इंडिया के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आज दोपहर दो बजे से इसके लिए प्री बुकिंग शुरू की गयी है यह फोन 26 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yu ने पोस्ट किया आने वाले Yu Yutopia के कैमरा सैंपल्स

    YU ने 'Assured Upgrade Program' भी लांच किया है जो Yutopia के खरीदारों को भविष्य में सेकेंड-जेन Yutopia के अश्योर्ड अपग्रेड का ऑप्शन देगा। 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ आने वाले इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है जिससे मेमोरी की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। Yutopia कंपनी का पहला ट्रू फ्लैगशिप फोन है जो आम तौर पर आने वाले इसके फोन से महंगा है।

    5.2 इंच के WQHD स्क्रीन वाले YU Yutopia में क्वालकॉम का स्नैपड्रगन 810 प्रोसेसर के साथ 4GB का रैम लगा है। 4G LTE को सपोर्ट करने वाला यह फोन स्यानोजेन 12.1 पर आधारित है।

    Yutopia में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन, ऑटोफोकस व LED फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल का रियर व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 3,000mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह फोन क्वालकॉम का क्विक चार्ज 2.0 को सपोर्ट करता है।

    अब ऑफलाइन खरीद सकते हैं YU फोंस