अब ऑफलाइन खरीद सकते हैं YU फोंस
Xiaomi और Motorola के बाद, अब Micromax के YU टेलीवेंचर्स ने रिलायंस रिटेल से मिलकर अपने हैंडसेट्स को ऑफलाइन बेचने का निर्णय लिया है।
Xiaomi और Motorola के बाद, अब Micromax के YU टेलीवेंचर्स ने रिलायंस रिटेल से मिलकर अपने हैंडसेट्स को ऑफलाइन बेचने का निर्णय लिया है।
Micromax ने पिछले वर्ष केवल ऑनलाइन ब्रांड के तौर पर YU को लांच किया था, अब यह भारत में Yuphoria, Yureka Plus और Yunique हैंडसेट्स को भारत में आज से 30,000 रिटेल आउटलेट्स के जरिए बेचेगी।
रिलायंस रिटेल ने हाल ही में अपने सेल्स व डिस्ट्रीब्यूशन को मजबूत किया है।
इस वर्ष के शुरुआत में चीनी हैंडसेट निर्माता Xiaomi और Motorola, जो आनलाइन की राह अपना भारतीय बाजार में आए हैं, इन दोनों ने फ्लिपकार्ट के साथ अपने समझौते को खत्म कर लिया है और अब ऑफलाइन भी बिक्री के लिए मौजूद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।