Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक लेकर आया ‘फोटो मैजिक सर्विस’

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 13 Nov 2015 10:54 AM (IST)

    सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ ने हाल ही में इस बात की पुष्‍टि की है कि यह अपने मैसेंजर के लिए बिल्‍कुल नया फीचर लांच करने वाला है जो फोटोज में दोस्‍तों के चेहरे की पहचान करता है और यूजर्स को फोटोज के शेयरिंग का ऑप्‍शन देता है। इससे आप आसानी

    सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि यह अपने मैसेंजर के लिए बिल्कुल नया फीचर लांच करने वाला है जो फोटोज में दोस्तों के चेहरे की पहचान करता है और यूजर्स को फोटोज के शेयरिंग का ऑप्शन देता है। इससे आप आसानी से मोबाइल फोटोज को शेयर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फीचर को ‘फोटो मैजिक’ का नाम दिया गया है।

    भारत में दिवाली मनाना चाहते थे जुकरबर्ग

    फेसबुक का यह नया फीचर ‘फोटो मैजिक सेवा’ फेसबुक मैसेंजर के साथ उपलब्ध होगा। यह फीचर फोन में उपलब्ध कैमरा रोल के साथ कार्य करेगा। यह फीचर फोटो मैजिक फोटो में उपलब्ध दोस्तों को पहचानने में सक्षम है और डायरेक्ट शेयरिंग का ऑप्शन भी देता है।

    फेसबुक फोटो मैजिक एप्लिकेशन फोन में उपलब्ध फोटो को स्कैन कर दोस्तों की पहचान करता है व नोटिफिकेशन भी मिलता है जिसमें सेंट बटन मौजूद होगी। इस नोटिफिकेशन में ही शेयर के साथ ओपनिंग मैसेज भी दिया जाएगा।

    इस नये फीचर को फेसबुक और मोमेंट्स टीम ने मिलकर बनाया है।

    हुर्रे! अब Facebook पर लें फ्री म्यूजिक का आनंद, आया नया फीचर

    फिलहाल फोटो मैजिक फीचर को आस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही यह पूरे विश्व में उपलब्ध होगा। अभी यह केवल एंड्रायड यूजर्स के लिए है और जल्द ही ios यूजर्स के लिए भी आएगा।